अमरावतीमुख्य समाचार

मताधिकार का उपयोग करने मतदाता कराए अपना पंजीयन

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया आवाहन

अमरावती/दि.23 – भारत चुनाव आयोग की ओर से 1 जनवरी 2024 में मतदाता सूची का विशेष रुप से पुनरीक्षण कार्यक्रम जाहिर किया है. कार्यक्रम अंतर्गत 9 दिसंबर 2023 तक सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्र व मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी के स्तर पर दावे व निवेदन स्वीकार जाएगे. उसी तरह इस कालावधी में सभी चुनाव क्षेत्र में विशेष शिवीर का आयोजन किया जाएगा. आने वाले चुनाव में मताधिकारी का फर्ज अदा करने के लिए नये मतदाता व नागरिकों ने मतदाता सूची में पंजीयन करने का आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है. वे जिलाधिकारी कार्यालय के दालान में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. इस समय उनके साथ विभागीय आयुक्त तथा मतदाता सूची निरीक्षक डॉ. निधी पाण्डेय, डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रशिक्षण व विकास प्रबोधिनी संचालक तथा समन्वय अधिकारी अजय लहाने, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, चुनाव नायब तहसीलदार प्रविण देशमुख भी मौजुद थे.
शनिवार की सुबह मतदाता सूची के विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता पंजीयन के संदर्भ में जानकारी देने हेतु जिलाधिकारी दालान में बुलाई गई पत्र वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव पारदर्शक व न्याय पुर्ण वातावरण में संपन्न होने के लिए मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्याक्रम अंतर्गत 27 अक्टुबर से 9 दिसंबर 2023 की कालावधी में मतदाता पंजीयन, अद्यावतीकरण व शुद्धीकरण का कार्य किया जा रहा है. 18 वर्ष पुरा होने वाले नये मतदाता व दुर दराज के क्षेत्रों ें रहने वाले नागरिकों तक पहुंच कर मतदाता पंजीयन करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है. मुहिम अंतर्गत रविवार 26 नवंबर शनिवार,2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को सभी मतदान केंद्र पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक विशेष शिवीर का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा महाविद्यालयीन विद्यार्थी, महिला व दिव्यांग व्यक्ती के लिए विशेष शिवीर का आयोजित किया जाएगा. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने लिए महत्तव की संधी होने पर पात्र नव मतदाताओं ने नाम का पंजीकरण करने का आवाहन जिलाधिकारी कटियार ने किया.
प्रारुप सूची में अपना नाम देखने के लिए फिक्र करना आवश्यक है. कई बार मतदान के दिन अपना नाम मतदाता सूची में नही आने की शिकायत अनेक बार मतदाताओं व्दारा की जाती है. इसके लिए अपना नाम,पता, लिंग, जन्मतारीख, उम्र, पहचान क्रमांक, मतदाता क्षेत्र इत्यादी की जानकारी पुरी सतर्कता के साथ देखते हुए मुहिम की कालावधी में मतदाताओं ने नाम पंजीयन व दुरुस्ती कर जमा करें. विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नये पात्रता तिथि पर अग्रिम मतदाता पंजीकरण किया जाएगा. जिस प्रकार से किसी का नाम संबंधी हरकत व मतदाता सूची देने पर पते पर रहते नहीं. तो ऐसे नाम के विषय में उसके चुनाव क्षेत्र के अन्य मतदाता आक्षेप ले सकते है. इसमें कोई तथ्य पाए जाने पर सत्यापन के बाद संबंधित मतदाता का नाम हटा दिया जाएगा. प्रत्येक बीएलओ व्दारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया है. मतदाता पंजीयकर करने के लिए विभिन्न माध्यम व्दारा जनजागृती की जा रही है. अनुसूचित जाती, जमाती, विमुक्त भटक्या जमाती, सेक्सवर्कर, थर्ड जेन्डर, दिव्यांग आदि मतदाताओं के लिए व नये मतदाताओं के लिए अभी तक 148 शिवीर का आयोजन किए जाएगे. जिसमें 5 हजार 585 फॉर्म जमा कर मतदाता पंजीयन किए जा रहे है. ऐसी जानकारी भी जिलाधिकारी कटियार ने दी.

2,664 मतदान केंद्र पर 23, 92,617 मतदाता
5 जनवरी 2023 के अंतिम मतदाता सूची में पुरुष मतदाता की संख्या 12 लाख 38 हजार 044, स्त्री मतदाता की संख्या 11 लाख 62 हजार 536 व तृतीयपंथी 82, सर्व्हिस व्होटर 3 हजार 289 ऐसे कुल 24 लाख 662 थी. मगर दिनांग 27 अक्टुबर 2023 को प्रकाशित हुए प्रारूप मतदाता सूची में पुरूष मतदाता संख्या 12 लाख33 हजार 378 है. स्त्री मतदाता की संख्या 11 लाख 59 हजार 157 तथा तृतीयपंथी 82, सर्व्हिस व्होटर 3 हजार 289 ऐसे कुल मतदाता संख्या 23 लाख 92 हजार 617 है. अमरावती जिले में कुल 2 हजार 664 मतदान केंद्र है.

नाम न होने पर करे नजदिकी केंद्र पर संपर्क
नये मतदाता व जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. ऐसे सभी पात्र मतदारों ने मतदाता सूची में नामों का पंजीयन कराए. इसके लिए वोटर हेल्पलाईन र्ीेींंशीी.शलळ.र्सेीं.ळप
व लशे.ारहरीरीहीींर.र्सेीं.ळप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करे या नजदिकी मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के पास जाकर नमुना 6 का अर्ज भरें. या संबंधित मतदाता पंजीयन अधिकारी से संपर्क करे. ऐसा आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया.

Related Articles

Back to top button