अमरावतीमहाराष्ट्र

शीरखुरमा के साथ पालकों के बीच किया मतदान जागृती

हिंदी हायस्कूल में पालक सभा का आयोजन

अमरावती/दि.17– अमरावती लोकसभा चुनाव 2024 अंतर्गत अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन की ओर से स्वीप उपक्रम चलाया गया. इस उपक्रम के चलते मनपा हिंदी हाईस्कूल नागपुरी गेट में मनपा प्रशासन देवीदास पवार के मार्गदर्शन में पालकों के लिए पालक सभा व शीरखुरमा का आयोजन किया गया.

इस समय उपस्थित सैकडों पालको को मनपा आयुक्त देविदास पवार, एसडीओ अनिल भटकर, मनपा उपायुक्त श्यामसुंदर देव, तहसीलदार विजय लोखंडे, मनपा शिक्षणाधिकारी प्रकाश मेश्राम, अक्षय नीलंगे ने मतदान के बारे में व उसके महत्व के बारे में उपस्थित पालकों का मार्गदर्शन किया. इस समय स्वीप विभाग अंतर्गत शाला निरिक्षक योगेश पखाल, मो.जावेद, प्रवीण ठाकरे, पंकज सपकाल, मो.काझी, प्रफुल अनीलकर, उज्वल जाधव, कैलास कुलट, मनपा हिंदी शाला के मुख्याध्यापिका वंदना फुंदे, मंगला व्यास, राजश्री कुलकर्णी, निखत परवीन, भावना बढे, गणेश सावंत, साहू सर, भालेकर मॅडम, पौर्णिमा घोडेस्वार, मोहम्मद रिजवान, मुजजमिल सर, मोनाली थोटांगे, कुमारी चांदुरकर, इंगले मॅडम आदि उपस्थित थे. सभी ने शीरखुरमे के स्वाद के साथ मतदान के महत्व को भी जाना. इस उपक्रम को परिसर में सराहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button