चांदुर रेलवे/दि. 19– शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और कृषि उपज मंडी के पूर्व संचालक बंडू मूंधडा व शासकीय ठेकेदार राजू मूंधडा ने अपने माता-पिता स्व. पुरुषोत्तमदास मूंधडा व स्व. लीलाबाई मूंधडा के स्मृति प्रित्यर्थ रामनवमी के पावन पर्व पर अल्पोहार वितरित कर 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान के लिए जनजागरण कर शहर के नागरिको को नया संदेश दिया.
रामनवमी निमित्त शहर से निकली शोभायात्रा में मूंधडा परिवार ने जनजागरण का संदेश दिया. ग्रीष्मकाल के दिन रहने से सभी को धूप के पहले अपने परिवार के साथ मतदान कर लोकतंत्र मजबूत करने के लिए मतदान का कर्तव्य निभाने का अनुरोध मूंधडा बंधुओं ने किया. इस अवसर पर रामनवमी निमित्त निकली शोभायात्रा में भक्तगणों को अल्पोहार वितरित कर मतदान जनजागृति का संदेश दिया. इस मौके पर शासकीय ठेकेदार राजू मूंधडा, बंडू मूंधडा, मनीष मूंधडा, राजीक पठाण, किशोर गंगन, सुधीर उके, अशोक नंदेश्वर, बंडू आठवले, राजू सराफी, रितेश मूंधडा, अनिल गावंडे, विजय पाटिल, तेजस लिखार, कैलाश सरदार, शुभम इंगलकर, रोशन वासनिक, ऋतिक मडावी, धीरज जाधव, गोलू पंधराम, सोमेश्वर मेश्राम, अमोल दाभणे सहित मित्र परिवार बडी संख्या में उपस्थित थे.