अमरावतीमहाराष्ट्र

हिवरखेड के महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय में मतदान जनजागरण अभियान

हिवरखेड/दि. 23– स्थानीय सर्वोदय शिक्षा समिति द्वारा संचालित महात्मा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय में मंगलवार 22 अक्तूबर को मतदान जनजागृती अभियान का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्शी पंचायत समिति की गटविकास अधिकारी श्रीमती उज्वला ढोले ने की. शिक्षण विस्तार अधिकारी गायकवाड, कक्ष अधिकारी समीर चौधरी, दापोरी के केंद्र प्रमुख सुरेंद्र वानखडे, प्रशासन अधिकारी इंगले, नवोदय कनिष्ठ महाविद्यालय हिवरखेड के प्रा. चिंचमलातपुरे, प्राचार्य श्रीमती सुनंदाताई दातीर, प्रा. श्रीमती थोरात, प्रा. श्रीमती सोमकुंवर, प्रा. इंगले उपस्थित थे. सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर सभी मान्यवरों ने मतदान जागृति का महत्व बताते हुए मतदाताओं को जागृत रहना आवश्यक रहने की बात कही. भारत जैसे लोकतंत्र देश में राष्ट्र का विकास मतदाताओं के हाथ में है. इस कारण राज्य विधि मंडल में उचित उम्मीदवार निर्वाचित कर देने की जिम्मेदारी प्रमुख रुप से जनता की है. यह करते समय जनता द्वारा उम्मीदवारों का सामाजिक बंधुभाव व विकासकार्य ध्यान में रख उन्हें निर्वाचित करने के लिए मतदाताओं को जागृत होना आवश्यक है. मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने के लिए विद्यार्थी और युवा वर्ग जनजागरण कर सकते है, ऐसी अपेक्षा अतिथियों ने व्यक्त की. कार्यक्रम महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा नवोदय कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने गांव के नागरिकों में मतदान का जनजागरण करने के लिए आवश्यक सभी प्रयास करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में हिंमतराव खवले का विशेष सहयोग रहा. संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. सुभाष पारिसे ने किया.

Related Articles

Back to top button