अमरावतीमहाराष्ट्र

‘आय विल वोट’ के मानव श्रृंखला से मतदान जनजागृती

अमरावती/दि.09– ‘आय विल वोट’ के संदेश से आज संपूर्ण विभागीय क्रीडा संकुल गूंज उठा. 11 हजार 580 विद्यार्थी, महिला, नागरिक, युवा मतदाताओं ने मानव श्रृंखला तेयार कर मतदान प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता दर्शाकर अपने मतदान का अधिकार आजमाने का संदेश दिया.

Back to top button