अमरावती/दि.27 – स्थानीय नारायणराव राणा कॉलेज बडनेरा के राजनीति विज्ञान विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर कॉलेज से मिल चाल तक रैली निकाली गयी.
मतदान हम सभी का महत्वपूर्ण अधिकार है. हमें जो अधिकार मिला है, उसका सदुपयोग करते हुए सभी को मतदान के अपने कर्तव्य का पालन करना आवश्यक है. प्रत्येक व्यक्ति जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, अपने भारत देश में मतदान करने के लिए स्वतंत्र है. अगर देश में हर कोई मतदान और वोट के महत्व को समझे तो हमारे देश को एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सकता है.
अपने देश के लोकतंत्र को मजबूत और अधिक सफल बनाने के लिए हमें मतदान कर्तव्य को पूरा करने की आवश्यकता है. इस उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस वैराले के मार्गदर्शन में राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता भांगड़िया और रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मुंदे ने रैली का आयोजन किया. इस रैली के दौरान मतदान को लेकर तरह-तरह के नारे देकर लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर कॉलेज के डॉ. खुशाल अलसपुरे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.