10 मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र में घटा मतदान
फडणवीस, पवार, वलसे पाटिल व लोढा के क्षेत्रों का समावेश
* विखे पाटिल, सामंत व सावे के निर्वाचन क्षेत्रों में भी वोट कम
* शिंदे, चव्हाण, सत्तार व भुजबल के क्षेत्रों में मतदान बढा
मुंबई/दि.24 – लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के 29 में से 10 मंत्रियों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत कम रहा. वहीं 19 मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों मेें मतदान का प्रतिशत बढा. जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कम मतदान हुआ, उनमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार के निर्वाचन क्षेत्रों का भी समावेश है. वहीं जिन मंत्रियों के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान का प्रमाण बढा, उनमें रवींद्र चव्हाण सबसे उपर है. साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे सहित मंत्री अब्दूल सत्तार, छगन भुजबल, डॉ. विजयकुमार गावित टॉप-5 में है. इसी तरह मतदान का प्रतिशत घटने वाले मामले में मंत्री दिलीप वलसे पाटिल, मंगलप्रभात लोढा, राधाकृष्ण विखे पाटिल, उदय सामंत व अतुल सावे टॉप-5 में है.
बता दें कि, नंदूरबार में डॉ. विजयकुमार गावित की बेटी डॉ. हिना गावित भाजपा की प्रत्याशी है. वहीं विखे पाटिल के बेटे डॉ. सुजय भी अहमदनगर से चुनाव लडे. परंतु विखे पाटिल का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शिर्डी संसदीय सीट अंतर्गत आता है.
* किस मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में घटा मतदान प्रतिशत
मंत्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2019 की तुलना में घटा मत प्रतिशत
देवेंद्र फडणवीस दक्षिण पश्चिम नागपुर 0.85
अजीत पवार बारामती 0.66
दिलीप वलसे पाटिल आंबेगांव 7.18
मंगलप्रभात लोढा मलबार हिल 4.33
राधाकृष्ण विखे पाटिल शिर्डी 3.03
उदय सामंत रत्नागिरी 2.24
अतुल सावे औरगांबाद पूर्व 1.69
अदिती तटकरे श्रीवर्धन 0.38
तानाजी सावंत परांडा 0.19
धर्मरावबाबा आत्राम अहेरी 0.1
* किन मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों में बढा मतप्रतिशत?
मंत्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 2019 की तुलना में बढा मत प्रतिशत
एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाडी 5.11
रवींद्र चव्हाण डोंबिवली 9.56
अब्दूल सत्तार शिल्लोड 5.79
छगन भुजबल येवला 4.4
डॉ. विजयकुमार गावित नंदूरबार 4.31
धनंजय मुंडे परली 4.28
सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर 4.26
अनिल पाटिल अमलनेर 2.62
गुलाबराव पाटिल जलगांव ग्रामीण 2.24
चंद्रकांत पाटिल कोथरुड 2.18
संजय राठोड दिग्रस 2.09
संजय बनसोडे उदगीर 2.01
दादा भुसे मालेगांव 2.0
संदीपान भुमरे पैठन 1.88
दीपक केसरकर सावंतवाडी 1.66
शंभूराज देसाई पाटण 0.73
सुरेश खाडे मिरज 0.48
हसन मुश्रीफ कागल 0.43
गिरीष महाजन जामनेर 0.21
* किसके निर्वाचन क्षेत्र में कितना बढा मत प्रतिशत?
– धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे के लिए जमकर मेहनत की. जिसके चलते धनंजय मुंडे के परली विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 4.28 प्रतिशत बढा.
– सुधीर मुनगंटीवार खुद चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी थे. उनका बल्हारपुर निर्वाचन क्षेत्र भी चंद्रपुर सीट के तहत आता है और इस बार बल्हारपुर में मतदान का प्रतिशत 4.26 फीसद बढा.
– छगन भुजबल के येवला विधानसभा क्षेत्र में 4.4 फीसद मतदान का प्रतिशत बढा. यह निर्वाचन क्षेत्र दिंडोरी संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है. जहां पर भाजपा की डॉ. भारती पवार और शरद पवार गुट के भास्कर भगरे के बीच मुकाबला है.
– भाजपा के मंत्री रवींद्र चव्हाण का डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र कल्याण संसदीय सीट से जुडा है. जहां पर सीएफ शिंदे के बेटे डॉ. श्रीकांत शिंदे महायुति के प्रत्याशी है और इस सीट पर सर्वाधिक 9.56 फीसद मतदान बढा.