अमरावती लोकसभा का आज से मतदान शुरु
चुनाव आयोग द्वारा पहली बार वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा
* अमरावती संसदीय क्षेत्र में 1174 मतदाताओं का पंजीयन
* सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान
* तीन दिन चलेगी यह मतदान प्रक्रिया
अमरावती/दि. 12- चुनाव के इतिहास में पहली बार वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा जिला चुनाव विभाग ने उपलब्ध कर दी है. इसके तहत कुल 1174 वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं ने चुनाव विभाग के पास आवेदन कर अपना पंजीयन किया है. इसके मुताबिक आज से तीन दिवसीय यह मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है. सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक चुनावी दल संबंधित मतदाताओं के घर जाकर मतदान ले रहा है. उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने यह मतदान प्रक्रिया चुनाव अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की जा रही है.
सुदृढ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहने के मकसद से केंद्रिय चुनाव आयोग ने इस वर्ष पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कर दी है. इसके तहत अमरावती संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को गत 28 मार्च को अधिसूचना जारी कर स्थानीय चुनाव विभाग ने 1 अप्रैल तक आवेदन करने और 12 (ड) फॉर्म भरकर देने कहा था. इसके मुताबिक कुल 2986 मतदाताओं को 12 (ड) फॉर्म वितरित किए गए थे. इनमें से 1174 मतदाताओं ने पंजीयन किया. इन सभी मतदाताओं का आज से विधानसभा निहाय 85 अधिकारी और कर्मचारियों का दल घर पहुंचकर मतदान ले रहा है. मतदान केंद्रो की तरह इस चुनावी दल के पास मतदान बूथ है. घर पहुंचकर संबंधित मतदाता को उसी बूथ में मतपत्रिका देकर उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के सामने मतदान करवा रहे है. समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी था.
* 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 973
चुनाव विभाग द्वारा बताया गया है कि 85 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत किए गए वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 973 है. जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 194 और 7 अत्यावश्यक मतदाताओं की संख्या है. ऐसे कुल 1174 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान के लिए आवश्यक फॉर्म 12 (ड) प्रशासन को आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर दिया है. इन सभी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विधानसभा निहाय दल तैयार किए गए है. इस दल में मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी तथा सुक्ष्म निरीक्षक, पुलिस और वीडिओग्राफर का समावेश है.