दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के मतदान को 22 से शुरूआत
1878 मतदाताओं ने फार्म 12 भरा
अमरावती/दि.8- चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों (85 वर्ष से अधिक) और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट देने की सुविधा दिये जाने के कारण जिले में 1878 मतदाताओं ने फॉर्म 12 भरा है. इन मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक नहीं जाना होगा बल्कि मतदान टीम घर पर ही पहुंचेगी. जिला निर्वाचन विभाग ने बताया कि यह प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी.अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. उससे तीन-चार दिन पहले ही यह प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हालांकि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोग घर पर रहकर मतदान कर सकते हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक उनका मतदान गोपनीय रहेगा. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार फोटो-वीडियोग्राफरों की नियुक्ति की गयी है. मतदान टीम के साथ अधिकारी, पर्यवेक्षक, वीडियोग्राफरों की एक टीम और पुलिस होगी.
* 118 टीमें तैयार
जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए आवेदन किया है. उसके बाद ही मतदाताओं का चयन किया जाएगा और यह प्रक्रिया 3 से 4 दिन पहले शुरू होगी. इसे 118 टीमें पूरा करेंगी, ऐसा उपजिलाधिकारी शिवाजी शिंदे ने बताया.