अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकसभा के लिए पहली बार घर बैठे किया जा सकेगा मतदान

मुख्य चुनाव अधिकारी की जानकारी

पुणे/दि.24– आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से शुरु हुई दिखाई दे रही है. राजनीतिक दल मोर्चा बंदी में लगे हुए है. चुनाव आयोग की तरफ से भी तैयारी की जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए वातावरण बनता रहते एक महत्व की जानकारी सामने आई है. इस आगामी चुनाव में अब पहली बार घर बैठे मतदान किया जा सकेगा. इस बाबत अनुमति दिए जाने की जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने पुणे जिलाधिकारी कार्यालय में हुई पत्रकार परिषद में दी.

उन्होंने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव जल्द घोषित होगे. लेकिन चुनाव की पूर्व तैयारी डेढ-दो माह पूर्व शुरु हो गई है. चुनाव की तैयारी बाबत श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि, फिलहाल जिले के चुनाव कार्यालय को भेंट देना शुरु है. पुणे में पहली बार वें पहुंचे है. इस अवसर पर तैयारी जायजा दौरा तथा समीक्षा बैठक ली गई. इस लोकसभा चुनाव में कुछ बदलाव होने की बात भी उन्होंने कहीं. चुनाव में पहली बार घर बैठकर मतदान किया जा सकेगा और इसकी अनुमति दी गई है. 80 साल से अधिक, दिव्यांग व्यक्तिओं को अब घर बैठकर मतदान करते आ सकेगा, ऐसा भी श्रीकांत देशपांडे ने कहा.

चुनाव घोषित होते ही 12 (ड) फॉर्म लोगों को पर्याय नियुक्त करने के लिए रहेगा. उन्हें घर फॉर्म पहुंचा दिया जाएगा. उनके ऑप्शन लेकर जिलाधिकारी को दिया जाएगा. मतदान होने के पूर्व उनका मतदान कर लिया जाएगा. मतदान बडा उत्सव है, वैसे मतदान तो केंद्र पर आकर करने के लिए सभी वरिष्ठ को कहा जाने वाला है. उनकी तरफ देख लोग मतदान के लिए बाहर निकलेगे ऐसा भी देशपांडे ने कहा. साथ ही इस अवसर पर उन्होंने घर बैठकर मतदान करने का प्रयोग कसबा उपचुनाव में किया गया था, ऐसा भी इस अवसर पर कहा. इस कारण घर बैठे वीडिओ रिकॉर्ड कर मतदान करते आ सकेगा. कोई मतदान से वंचित न रहने के लिए हमारे प्रयास रहेगे, ऐसा भी उन्होंने कहा.

Related Articles

Back to top button