अमरावतीमहाराष्ट्र

लोकसभा चुनाव का मतदान ईवीएम मशीन से नहीं बल्कि बैलेट पेपर पर लिया जाए

ईवीएम हटाओ - देश बचाओ कृति समिति की राष्ट्रपति व केंद्रीय चुनाव आयोग से गुहार

अमरावती /दि. 7– चुनाव निर्विवाद व पारदर्शी तथा निष्पक्ष होने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव ईवीएम मशीन के जरिए नहीं बल्कि बैलेट पेपर पर लेने की मांग को लेकर आज अमरावती जिला ईवीएम हटाओ-देश बचाओ कृति समिति ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, केंद्रीय चुनाव आयोग और सर्वोच्च न्यायालय के नाम से जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, ईवीएम से मतदान आम नागरिकों को मंजूर नहीं है. इसका मुख्य कारण मोदी सरकार ने गरीब जनता को विकास का आश्वासन देकर कोई काम पूर्ण नहीं किया. भाजपा ने 10 वर्ष केवल कांग्रेस का खात्मा करने और धार्मिक उत्सव व विरोध करनेवालों को ईडी की जांच और जेल भेजने का कार्यक्रम ही चलाया. देश की जनता अपनी आंखो से यह सब देख रही है. इस कारण केंद्र सरकार से आम जनता नाराज है. 10 वर्ष पूर्व जनता नाराज थी. इस कारण जनता ने सत्ता परिवर्तन किया. लेकिन उन 10 सालों में गरीब जनता के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाएं गए. इस कारण आम नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है. ऐसे में भाजपा 400 पार की बाते करने लगी है. नागरिकों को संदेह है कि, ईवीएम मशीन में कुछ तकनीकी घोटाला कर 400 पार किया जा सकता है. इस कारण आगामी लोकसभा चुनाव निर्विवाद पारदर्शी व निष्पक्ष होने के साथ ही लोकतंत्र को कायम रखने के लिए ईवीएम मशीन हटाकर बैलेट पेपर पर लेने की मांग कृति समिति द्वारा की गई है. ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में समिति के अध्यक्ष महेश देशमुख, कोषाध्यक्ष मो. अफसर, समन्वयक क्रांतिवीर मानकर, निमंत्रक पुरुषोत्तम बागडी, गोपीचंद मेश्राम, रियाज अहेमद खान, सतीश प्रेमलवार, सनी चव्हाण, मीना नागदिवे, दिलवर शाह सहित अब्दुल रहीम, मो. फैजान, मो. युनूस, रियाज अली, फिरोज खान, सैयद सलीम, कलिमुद्दीन सहित अनेक लोगों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button