अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

14 से 16 तक वरिष्ठ मतदाताओं का वोटिंग

अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के 300 मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान

* जिले के आठोें निर्वाचन क्षेत्र के लिए 159 वाहनों की व्यवस्था
अमरावती/दि.7- विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक रहें मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. आगामी 14 से 16 नवंबर तक यानी तीन दिन इन वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान घर पहुंच कर लिया जाने वाला है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे 300 मतदाता है.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार राजू दंडाले ने बताया कि आगामी 10 और 11 नवंबर को सभी ईवीएम मशीन सील की जाएगी. पश्चात 14,15 और 16 नवंबर को 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं का मतदान घर बैठे लिया जाएगा. इसके लिए पोलिंग पार्टी की तैयारी पूर्ण हो गई है. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे कुल 300 वरिष्ठ मतदाता है. हर मतदाता के घर तक पहुंचने चुनाव विभाग की तरफ से 15 वाहनों की व्यवस्था की गई है. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 159 वाहनों की व्यवस्था की गई है. इनमें धामनगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20, बडनेरा 30, तिवसा 34, दर्यापुर 15, मेलघाट 15, अचलपुर 15 और मोर्शी 15 ऐसे कुल 159 निजी वाहनों की व्यवस्था की गई है.

12 और 13 नवंबर को कर्मचारियों का वोटिंग
जिला चुनाव विभाग की तरफ से बताया गया कि अमरावती जिले के आठो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारियों को आगामी 12 और 13 नवंबर को प्रशिक्षण दिया जाने वाला है. अमरावती और बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारियों का प्रशिक्षण अमरावती के सांस्कृतिक भवन और आईटीआई कॉलेज में होगा. यह प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से शुरु होगा. इसी दिन यह सभी कर्मचारी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक अपना मतदान भी करेंगे. जिन कर्मचारियों ने पोस्टल वोटिंग के लिए मतपत्रिका ली है. उनका भी मतदान 12 और 13 नवंबर को होगा.

 

Related Articles

Back to top button