अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फॉरेन से आकर अमरावती में वोटिंग

इस बार उत्साह अधिक दिखाई दिया

अमरावती /दि. 20- लोकसभा चुनाव के कम मतदान प्रतिशत से नाराज लोग इस बार विधानसभा में इसकी पूर्ति करते नजर आ रहे हैं. अमरावती में रहनेवाले अनेक बाशिंदो ने विदेशो से यहां आकर आज अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग किया. उत्साह से मतदान किया. उसकी तर्जनी दिखाते हुए सेल्फी खींचने के साथ शेयर करने की होड भी देखी गई.
ऐसे ही विदेश से आकर वोटिंग करनेवालों में बालाजी प्लॉट निवासी उज्वला सुशील सारडा एवं रुपम आदित्य सारडा का समावेश है. दोनों सास-बहू सिंगापुर से अमरावती खास वोटिंग के लिए समय से पहले पधारी. उन्होंने रामनगर बालाजी प्लॉट की शाला में बने बूथ पर अपना वोट डाला. ऐसे ही सारडा परिवार के ही थाईलैंड निवासी संजय वल्लभदास सारडा ने भी अमरावती पहुंचकर सबसे पहले वोटिंग में हिस्सा लिया. संजय सारडा अनेक वर्षों से बिजनेस और कार्य के लिए थाईलैंड बसें हैं. किंतु उन्होंने अपनी भारतीयता नहीं छोडी हैं. उनके बडे भाई और शहर के प्रसिद्ध हुंडीचिठ्ठी ब्रोकर सुशील सारडा बताते हैं कि, संजय अमूमन प्रत्येक चुनाव में वोट डालने के लिए अमरावती आते हैं. बता दे कि, शहर में अन्य भागों से भी बाहरगांव से अमरावती आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के समाचार मिल रहे हैं. उनमें पुणे, मुंबई, बडौदा, अहमदाबाद, बेंगलोर से आए अनेक युवा वोटर्स है. जिन्होंने शान से मतदान किया और अपने को लोकतंत्र का सजग प्रहरी सिद्ध किया.

Related Articles

Back to top button