अमरावती

गणतंत्र मजबूत करने के लिए मतदान जरुरी

विभागीय आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे का आवाहन

* राष्ट्रीय मतदाता दिन के अवसर पर विद्यापीठ में कार्यक्रम
अमरावती/दि.26 – प्रजातंत्र मजबूत करना प्रत्येक मतदाता का फर्ज है. इसलिए 18 वर्ष से अधिक सभी युवक जल्द से जल्द अपना नामांकन कराने का आवाहन विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने किया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विवि सभागृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान वे बोल रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव की दृष्टि से मतदाता नामांकण महत्वपूर्ण है. इसलिए 18 की उम्र पूरी करने वाले प्रत्येक युवक का नाम सूची में होना ही चाहिए. अपने इस अधिकार का उपयोग करना सभी का राष्ट्रीय कर्तव्य है. जिलाधिकारी कार्यालय व संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्र-उपकुलपति विजयकुमार चौबे, प्रभारी जिलाधिकारी अविश्यांत पंडा, सहायक जिलाधिकारी रिचर्ड यांथन, उपजिला चुनाव अधिकारी डॉ. नितिन व्यवहारे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, धुनुविध मधुरा धामणगांवकर आदि उपस्थित थे. सभागृह में सभी उपस्थितों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई. जिसका उल्लेख करते हुए प्र-उपकुलपति डॉ. चौबे ने कहा कि, मतदाता प्रतिज्ञा की पवित्रता को समझकर प्रत्येक व्यक्ति उनके मूल्यों का आचरण करें, अपना कर्तव्य निभाए. इस अवसर पर मतदाता नामांकन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी, स्वयंसेवक आदि का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में डॉ. व्यवहारे ने प्रस्तावना रखी. राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक राजेश बुरंगे ने सूत्रसंचालन किया. अमर कथोरे ने स्वागत गीत गाया व तहसीलदार संतोष काकड़े ने आभार प्रदर्शन किया. उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर, तहसीलदार मदन नायब तहसीलदार श्यामसुंदर देशमुख, क्रीड़ा प्रशिक्षक पवन तांबट आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button