अमरावती/दि.5-विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए प्रशासन की ओरसे विविध कदम उठाए जा रहे है. इसी कडी में हाल ही में शहर के खिलाडी युवक-युवतियों को प्रशासन द्वारा आह्वान किया जा रहाा है. शहर के विविध खेल मैदान, चौक में नए युवा मतदाताओं को एकजुट कर स्वीप नोडल अधिकारी और जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महोपात्र, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के मार्गदर्शन में स्वीप विभाग की ओर से मतदान की शपथ दी जा रही है. तथा मतदान करना क्यों आवश्यक है, इस बारे में जानकारी देकर मतदान का महत्व इसके माध्यम से पहुंचाने का प्रयास प्रशासन कर रहा है. हाल ही में निदा उर्दू हाईस्कूल के मैदान व जिला स्टेडियम के मैदान पर स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, जिला परिषद के ज्ञानेश्वर घाटे, मनपा शाला निरीक्षक योगेश पखाले, हेमंत कुमार यावले, प्रवीण ठाकरे, सोमेश वानखडे, उज्वल जाधव, प्रवीण ठाकरे, संजय बेलसरे, पंकज सपकाल, योगेश राणे, प्रवीण माहुलकर ने युवा खिलाडियों तथा वयस्क मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई. जिला स्टेडियम में मॉर्निंग के लिए जाने वाले व व्यायाम के लिए आने वाले नागरिकों की उपस्थिति में तथा निदा उर्दू हाईस्कूल के मैदान पर सैकडों शिक्षक, नागरिकों को मतदान करने के लिए आह्वान किया गया. इस अवसर पर मोहसीन खान, ऐफाजउल्ला खान, मो.इम्रान, मजहर हाश्मी, आलम, इम्रान शायदा, अनवर सर, मोहसीन सर, गुफ्रान सर, चेतन चव्हाण, बाबा तायडे, मो.साजिद, रेहान अहमद, आबिद खान, नावेद सर, राजेश सावरकर आदि उपस्थित थे.