अमरावती

करीब चार वर्ष के बाद हुई बाजार समिती महासंघ की मतगणना

नाना नागमोते हुए विजयी

* अदालती प्रक्रिया में अटका था मामला
अमरावती/दि.28– राज्य की बाजार समिती के महासंघ के रूप में पहचान रखनेवाले महाराष्ट्र राज्य बाजार समिती सहकारी संघ (पुणे) की गत रोज हुई मतगणना में अमरावती विभाग निर्वाचन क्षेत्र से अमरावती फसल मंडी के उपसभापति नाना नागमोते ने जीत हासिल की. बता दें कि, न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते यह मतगणना विगत चार वर्षों से रूकी पडी थी और याचिका पीछे लिये जाने के चलते मतगणना का रास्ता खुला.
ज्ञात रहे कि, बाजार समिती महासंघ के पंचवार्षिक चुनाव 18 मार्च 2018 को हुए थे तथा 21 मार्च 2018 को मतगणना होनी थी. किंतु मतगणना से पहले इस चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर दी गई. जिस पर निर्णय होने तक मतगणना अधर में लटक गई थी. इस याचिका पर 15 मार्च 2022 को अंतिम सुनवाई हुई. जिसके चलते करीब चार वर्ष पश्चात बाजार समिती महासंघ के चुनाव की मतगणना हुई. जिसमें अमरावती विभाग निर्वाचन क्षेत्र से अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापति ज्ञानेश्वर उर्फ नाना नागमोते विजयी रहे. पुणे स्थित शक्कर संकुल में गत रोज चुनाव की मतगणना हुई. जिसमें नाना नागमोते ने 11 वोट हासिल करते हुए चांदूर बाजार के लंगोटे को 6 वोटों से पराजीत किया.

Related Articles

Back to top button