अमरावतीमहाराष्ट्र

40 डिग्री तापमान में भी मतदान की गति रही तेज

अमरावती /दि.27– गत रोज जहां एक ओर अमरावती संसदीय क्षेत्र में हर तरफ मतदान को लेकर अच्छी खासी गहमागहमी चल रही थी. वहीं कल सुबह 9 बजे से ही धूप भी तेज होने लगी थी. ऐसे में बढती धूप व तेज होती गर्मी का अनुमान लगाते हुए ही घर से बाहर निकलने पर मतदाताओं द्वारा जोर दिया जा रहा था. हालांकि सुबह 9 बजे तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही था. लेकिन इस समय तक केवल 6.33 फीसद मतदान ही हुआ और सुबह 11 बजे के बाद जैसे-जैसे तापमान का स्तर उंचा उठना शुरु हुआ, वैसे-वैसे मतदान केंद्रों पर भी भीडभाड इकठ्ठा होनी शुरु हो गई और तपती धूप के बावजूद भी मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रतिशत में उछाल आना शुरु हुआ.

बता दें कि, अमरावती संसदीय क्षेत्र हेतु अमरावती में 322, बडनेरा में 337, तिवसा में 319, दर्यापुर में 342, मेलघाट में 353 व अचलपुर में 309 ऐसे कुल 1983 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन सभी मतदान केंद्रों पर कल 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई. हालांकि लोगों ने सुबह सबेरे अपने दैनंदीन कामों को निपटाने के बाद ही मतदान केंद्रों में जाना पसंद किया. जिसके चलते जहां सुबह 9 बजे तक केवल 6.33 फीसद मतदान हुआ था. वहीं सुबह 9 बजे के बाद मतदान की रफ्तार बढनी शुरु हुई और सुबह 11 बजे तक 17.71 फीसद मतदान हुआ. जिसके तहत बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 18.75, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 19.91, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 16.10, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 17, मेलघाटन विधानसभा क्षेत्र में 12.7 व अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 21.46 फीसद वोट पडे. इसके उपरान्त सुबह 11 बजे के बाद के बाद कडी धूप वाला माहौल रहने के बावजूद दोपहर 1 बजे तक 31.41 फीसद वोटींग हुई. जिसके तहत बडनेरा में 30.54, अमरावती में 32.32, तिवसा में 28.30, दर्यापुर में 25.88, मेलघाट में 35.30 तथा अचलपुर में 36.35 फीसद वोट पडे. वहीं दोपहर 1 से 3 बजे के दौरान जबर्दस्त धूप रहने के बावजूद भी मतदान के प्रतिशत में उछाल आया और दोपहर 3 बजे तक अमरावती संसदीय क्षेत्र में कुल मतदान का प्रतिशत 43.77 फीसद तक जा पहुंचा. इसके बाद शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 54.50 तथा मतदान का समय खत्म होने तक मतदान का प्रतिशत 64.02 पर जाकर रुका.

 

Related Articles

Back to top button