सुबह धीमी शुरुआत के साथ दोपहर बाद मतदान ने पकडी रफ्तार
8 निर्वाचन क्षेत्रों में 160 प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम में कैद

* मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान को लेकर दिखा अच्छा खासा उत्साह
* महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों सहित युवाओं की मतदान केंद्रों पर रही अच्छी खासी भीड
* इक्का-दुक्का मामलों के चलते कही कोई गडबडी नहीं, मतदान की प्रक्रिया रही सहज व सुचारु
* सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व इंतजामों की रही चाकचौबंद व्यवस्था
अमरावती /दि.20- महाराष्ट्र की 14 वीं विधानसभा हेतु कराये जा रहे चुनाव के तहत आज बुधवार 20 नवंबर को राज्य के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई. जिसके चलते अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ही मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरु हुई, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी. मतदान का समय शाम 6 बजे खत्म होना है और इसके साथ ही अमरावती जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड रहे 160 प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम मशीनों में कैद हो गया. जिसका नतीजा अब आगामी 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद सामने आएगा. आज सुबह 7 बजे से शुरु हुई मतदान प्रक्रिया की शुरुआत काफी हद तक धीमी व सुस्त रही. जिसने दोपहर बाद काफी हद तक रफ्तार पकडी और दोपहर 12 बजे के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखाई देने लगी. जिनमें विशेष तौर पर महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों सहित युवाओं की संख्या उल्लेखनीय रही और सभी मतदाताओं में मतदान करने को लेकर अच्छा खासा उत्साह भी दिखाई दिया.
विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, आज विधानसभा चुनाव हेतु कराए गये मतदान के दौरान इक्का-दुक्का मामलों को छोडकर कही से भी किसी भी तरह की गडबडी होने की खबर सामने नहीं आयी और पूरा दिन मतदान की प्रक्रिया बेहद सहज व सुचारु रुप से चलती रही. जिसके लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से सुरक्षा व व्यवस्था हेतु तमाम आवश्यक तैयारियां पहले से की गई थी. इसके चलते मतदान की प्रक्रिया निविघ्न तरीके से चलती रही. कुल मिलाकर अमरावती शहर सहित जिले में आज मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और मतदाताओं में भी विधानसभा हेतु अपना प्रत्याशी चुनने को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखाई दिया.
* मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, मतदान कर लौटे
उल्लेखनीय है कि, शहर में कई लोगबाग रोजाना सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक व जॉगिंग करने हेतु अपने घरों से निकलते है. इनमें से कई लोगों ने सुबह मॉर्निंग वॉक करने के बाद सीधे अपने-अपने निवासी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का रुख किया और वे वहां पर मतदान करने के बाद ही अपने घर लौटे. इसमें से कई लोगों ने रोजाना अपने साथ मॉर्निंग वॉक करने वाले ग्रुप में शामिल रहने वाले अन्य लोगों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया. जिसके बाद ऐसे ग्रुप के सदस्यों ने साथ मिलकर मतदान केंद्रों के आसपास स्थित किसी चाय टपरी पर चाय पीने का आनंद भी लिया और फिर सभी लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए.
* मतदान केंद्रों के चप्पे-चप्पे पर रहे सुरक्षा इंतजाम
शहर सहित जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बेहद तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. जिसके तहत स्थानीय पुलिस सहित सीआरपीएफ एवं मध्यप्रदेश पुलिस के साथ ही होमगार्ड के जवानों की सभी मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई थी. जिनके द्वारा मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं के मोबाइल फोन को मुख्य प्रवेशद्वार पर ही स्वीच ऑफ करवाया जा रहा था और किसी को भी मतदान केंद्र के भीतर अपने मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा प्रत्येक मतदाता के मतदान पहचान पत्र व आधार कार्ड की भी बेहद सख्ती के साथ जांच पडताल की जा रही थी.
* शहर के बाजारों में पसरा राहा सन्नाटा, कई प्रतिष्ठान रहे बंद
मतदान हेतु सरकार द्वारा आज सवैतनिक अवकाश घोषित किये जाने के चलते शहर के ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान व वाणिज्यिक कार्यालय सुबह के वक्त खुले ही नहीं. वहीं दोपहर बाद जब धीरे-धीरे शहर के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने शुरु हुए, तो उस समय बाजार में कोई ग्राहकी नहीं थी. जिसके चलते शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया. क्योंकि सभी लोग आज पूरा दिन मतदान की गहमा गहमी में व्यस्त रहे.
* बुजुर्गों व दिव्यांगों हेतु मतदान केंद्रों पर रही शानदार व्यवस्था
यदपि निर्वाचन विभाग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग सहित दिव्यांगों हेतु 20 नवंबर से पहले घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. परंतु कई दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर जाकर प्रत्यक्ष मतदान करने का निर्णय लिया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हिलचेअर एवं रैम्प की व्यवस्था पहले से तैयार करके रखी गई थी.
* कुछ बूथों पर आपस में भिड गये भाजपाई
– ‘अंदरबट्टे’ में चलाया जगदीश गुप्ता का काम
आज मतदान की प्रक्रिया जारी रहने के दौरान कई मतदान केंद्रों के पास बनाये गये बूथों पर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिडते नजर आये. क्योंकि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महायुति प्रत्याशी को छोडकर अंदरबट्टे में निर्दलीय प्रत्याशी व भाजपा के बागी नेता जगदीश गुप्ता के पक्ष में काम करते हुए उनका नाम चलाया जा रहा था. यह देखकर महायुति प्रत्याशी के पक्ष में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने पार्टी विरोधी काम कर रहे कार्यकर्ताओं को जमकर लताड लगाई, जिससे तनातनी वाली स्थिति बन गई.
* ‘लाडली बहनों’ में दिखा मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह
विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य की महायुति सरकार द्वारा शुरु की गई लाडली बहन योजना की लाभार्थी रहने वाली महिलाओं व युवतियों में आज मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया तथा सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की उपस्थिति अच्छी खासी रही. साथ ही साथ खास बात यह भी रही कि, मतदान केंद्रों के आसपास विभिन्न राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं की सहायता हेतु लगाये गये बूथों पर भी महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
* दिव्यांग भी दिखे जोश में
शहर सहित जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. साथ ही साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी विशेष रुप से मतदाता जनजागृति अभियान चलाया गया था. जिसके सार्थक परिणाम आज मतदान के समय दिखाई दिये. जब दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान की प्रक्रिया में बढ-चढकर हिस्सा लिया.
* सभी प्रत्याशियों ने सहपरिवार डाला वोट
आज अमरावती व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र सहित जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड रहे अधिकांश प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अपने परिवार सहित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही ‘विक्ट्री’ का निशान दिखाते हुए विजयी मुद्रा में फोटो भी खिंचवाये. परिवार सहित मतदान करने वाले प्रत्याशियों में डॉ. सुनील देशमुख, सुलभा खोडके, रवि राणा, यशोमति ठाकुर, बच्चू कडू, राजकुमार पटेल, सुनील खराटे, जगदीश गुप्ता, तुषार भारतीय, नितिन कदम, प्रताप अडसड, वीरेंद्र जगताप, देवेंद्र भुयार, राजेश वानखडे, रमेश बुंदिले, नीलेश विश्वकर्मा, प्रवीण तायडे आदि प्रत्याशियों सहित शहर के पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, भाजपा के शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल तथा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे का समावेश रहा.
* मतदान के बाद सेल्फी व फोटो खींचाने को लेकर दिखी होड
– प्रोफाइल पिक व स्टेटस पर फोटो रखकर की गई मतदाता जनजागृति
आज विधानसभा चुनाव हेतु मतदान करने पहुंचे लगभग सभी मतदाताओं ने मतदान के बाद मतदान केंद्रों के सामने खडे रहकर अपनी बाये हाथ की तर्जनी पर लगी मतदान की स्याही का निशान दिखाते हुए बडे उत्साह के साथ फोटो व सेल्फी खींची. साथ ही कई मतदान केंद्रों पर बाकायदा फोटो व सेल्फी प्वॉईंट भी बनाये गये थे. जहां पर खडे रहकर कई मतदाताओं ने अपने फोटो खींचवाये. साथ ही ऐसे फोटो व सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक व स्टेटस पर भी रखा. जिसके जरिए एक तरह से मतदाता जनजागृति के अभियान में काफी हद तक सहायता भी हुई. इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वॉईंट भी तैयार करवा लिये गये थे.
* मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोकसभा के समयवाला उत्साह रहा नदारद
विशेष उल्लेखनीय है कि, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के समय मतदान को लेकर जिस तरह का उत्साह दिखाई दिया था. वह उत्साह इस बार विधानसभा चुनाव के समय कुछ हद तक नदारद रहा. लोकसभा चुनाव के समय मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दी थी और शाम ढलने के बाद भी मतदान की प्रक्रिया को जारी रखना पडा था. उस तरह का नजारा आज विधानसभा चुनाव हेतु कराये गये मतदान के समय दिखाई नहीं दिया. इसके पीछे एक वजह यह भी बतायी गई कि, लोकसभा चुनाव के समय की तुलना में विधानसभा चुनाव हेतु मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या को बढाया गया है. जिसके चलते सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड काफी हद तक विभाजीत होकर कम हो गई है. इस वजह से लंबी-लंबी कतारे लगने की नौबत ही नहीं आयी.
* मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के युवाओं में अलीम पटेल को लेकर दिखा रुझान
खास बात यह रही कि, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में इस बार युवा मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखाई दिया. इसमें भी मुस्लिम युवाओं में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अलीम पटेल की दावेदारी को लेकर जबर्दस्त रुझान दिखाई दे रहा था. जिसे देखते हुए अनुमान लगाया गया कि, इस बाद अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में मुकाबला काफी तगडा और टक्कर वाला रहने के पूरे आसार है.
* मतदाता सूचियों में हुए बदलाव के चलते हुई कुछ तकलीफें
आज जारी मतदान के बीच यह जानकारी भी सामने आयी कि, लोकसभा चुनाव के बाद चलाये गये मतदाता पुनरिक्षण अभियान और फिर विधानसभा चुनाव हेतु तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची में लोकसभा के चुनाव वाली मतदाता सूची के लिहाज से काफी हद तक बदलाव किये गये थे. साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा कुछ नये मतदान केंद्र बनाये जाने के चलते कई मतदाताओं के मतदान केंद्र ही पिछली बार की तुलना में बदल गये. साथ ही मतदान से पहले तक कई मतदाताओं तक उनकी मतदाता पर्चियां भी नहीं पहुंची. ऐसे में कई मतदाता सुबह से ही मतदाता सूचियों में अपने नाम को खोजने की जद्दोजहद करते दिखाई दिये. जिसके चलते मतदान केंद्रों के 200 मीटर दायरे से बाहर बने विभिन्न प्रत्याशियों व दलों के बूथों पर ऐसे मतदाताओं की अच्छी खासी भीड दिखाई दी.
* मतदान केंद्र के आसपास की दुकानों को पुलिस ने करवाया बंद
– 100 मीटर दायरे के भीतर किसी भी बूथ को लगाने की नहीं दी अनुमति
मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष व निर्विघ्न रुप से संपन्न कराई जा सके. इस बात के मद्देनजर मतदान केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे के भीतर रहने वाली दुकानों को मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बंद करा दिया गया. साथ ही मतदान केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे के भीतर किसी को भी बूथ लगाने की अनुमति नहीं दी गई. इसके तहत बुधवारा के पंचशील विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र के पास 100 मीटर के दायरे के भीतर लगाये गये पंडाल को मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत हटवा दिया.
* रामपुरी कैम्प व कृष्णा नगर में सुबह से मतदाताओं की तौबा भीड
रामपुरी कैम्प व कृष्णा नगर परिसर में आज सुबह से ही मतदाताओं की तौबा भीड दिखाई दी. जिनमें महिलाओं की स्थिति विशेष उल्लेखनीय रही. जहां एक ओर शहर के अन्य मतदान केंद्रों पर सुबह 7-8 बजे मतदान की प्रक्रिया धीरे-धीरे रफ्तार पकड रही थी. वहीं दूसरी ओर रामपुरी कैम्प व कृष्णा नगर परिसर के मतदान केंद्रों में मतदाताओं की तौबा भीड रहने के साथ ही लंबी-लंबी कतारे भी लगी हुई थी. साथ ही इन क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह भी दिखाई दिया.
* ग्रामीण क्षेत्र व तहसीलों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान
– पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अच्छा प्रतिसाद
जिले के ग्रामीण क्षेत्र व तहसीलों में विधान सभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण निपटा. मोर्शी, चांदूर बाजार, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड दिखाई दी. धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के धामणगावं में बुथ नंबर 210 पर सुबह के समय ईवीएम मशीन में खराबी आई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत मशीन बदल दी गई. जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया जारी रही. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का प्रतिसाद दिखाई दिया. अधिकांश स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.