अमरावती

अमरावती भाजपामय करने का प्रण

सभी विधायक होंगे महायुति के

* प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले का कहना
अमरावती/दि.26- जिले को भारतीय जनता पार्टी मय करने का आवाहन प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने किया. शुक्रवार को होटल ग्रैंड महफील में पार्टी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. बावनकुले ने कहा कि जिले में सांसद, सभी विधायक, जिला परिषद और महानगरपालिका, पालिका पर पार्टी की सत्ता लाने का प्रण करें. मंच पर संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर, जिलाध्यक्ष तथा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक अरुण अडसड, जगदीश गुप्ता, बालासाहब भेंगडे, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, तुषार भारतीय, किरण पातुरकर, रवींद्र खांडेकर, डॉ. नितिन धांडे, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, किरणताई महल्ले, रविराज देशमुख, बादल कुलकर्णी, महिला अध्यक्ष लता कुलकर्णी आदि विराजमान थे.
प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने संवाद किया. उन्होंने अमरावती लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की तैयारियों का आंकलन किया. उचित निर्देश दिए. पार्टी की रणनीति के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 समर्पित कार्यकर्ता अर्थात वारियर के बारे में बताया, जो मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर ले जाएंगे. रोज कम से कम 10 घरों में जाकर संपर्क करने का आहवान किया.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के जिले के सभी प्रमुख नेता-कार्यकर्ता सम्मेलन में न केवल मौजूद रहे, बल्कि उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष व्दारा दिए गए साढे तीन लाख घरों तक पहुंचने के लक्ष्य को अगले कुछ माह में पूर्ण करने का भरोसा दिलाया. बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थी. बावनकुले ने उन पर आधी आबादी को पार्टी से जोडने की जिम्मेदारी दी. निकाय चुनाव शीघ्र होने की संभावना जताई गई. तथापि लोकसभा और विधानसभा को देखते हुए पार्टी के कार्यक्रम को पूर्ण करने कहा है.

Related Articles

Back to top button