अमरावती

बिपी शुगर से परेशान वृध्द ने लगाई फांसी

अकोली रेलवे स्टेशन के पास ईश्वर कॉलोनी की घटना

अमरावती- / दि. 4 खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के ईश्वर कॉलोनी में रहने वाले 70 वर्षीय वृध्द दिनेश वानखडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिनेश ब्लेड प्रेशर और शुगर की बीमारी के कारण मानसिक तनाव में रहते थे. इसी बात को लेकर उन्होंने घातक कदम उठाया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.
दिनेश बापुराव वानखडे (70, ईश्वर कॉलोनी, अकोली रेलवे स्टेशन के पास) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले वृध्द का नमा है. खोलापुरी गेट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम बापूराव वानखडे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उनका बडा भाई दिनेश वानखडे को ब्लेडप्रेशर और शुगर की बीमारी थी. इस बीमारी की वजह से परेशान रहते थे. इसी मानसिक तनाव के कारण दिनेश वानखडे ने उनके घर के पहले माले पर दरवाजे के समीप खिडकी की लोहे की ग्रील के सहारे ओढणी बांधकर फांसी लगा ली. उन्होंनेे दिनेश वानखडे को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया था, परंतु वहां से जिला अस्पताल ले जाने को कहा, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Back to top button