अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वृंदा ने विवाह से पहले डाला वोट

नागपुर से उडान लेकर पहुंची देहरादून ससुराल

अमरावती /दि. 20- शहर की प्रसिद्ध तखतमल होमिओपैथी कॉलेज की प्रा. किरण जाजू की सुपुत्री वृंदा सुरेंद्र जाजू ने प्रजातंत्र की पक्की प्रहरी होने का सबूत दिया. उनका आज शाम देहरादून में विवाह हो रहा है. वृंदा सुबह सबेरे सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पहुंची और मेहंदी लगे हाथों पर तर्जनी पर स्याही का निशान लगवाकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वृंदा का विवाह आज देहरादून में राघव माहेश्वरी के संग हो रहा है. वह वोट डालने के बाद परिवार संग देहरादून के लिए रवाना हुई.
पारिवारिक सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, आज ही विवाह होने से जब मतदान की तारीख घोषित हुई थी. उसी समय देहरादून जाने का प्लान बदलकर अमरावती में वोटिंग करने के बाद नागपुर से उडान लेने का तय किया गया था. उस अनुसार वृंदा जाजू ने डोली में बैठकर ससुराल रवाना होने के पूर्व अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया. वृंदा को इस कारज के लिए अनेक ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Back to top button