अमरावतीमुख्य समाचार

वडाली मत्स्य व्यवसाय सह. संस्था के पदाधिकारी नामजद

1 लाख 38 हजार रुपयों की आर्थिक गडबडी का आरोप

अमरावती /दि.5– स्थानीय सहकारी संस्था पंजीयन दुय्यम अधिकारी कार्यालय के सरकारी लेखा परीक्षक गोपाल थोरात ने वडाली मत्स्य व्यवसाय सह. संस्था के 9 संचालकों के खिलाफ कैश बुक तथा संस्था के चुनावी खर्च से संबंधित दस्तावेजों मेें गडबडी करते हुए 1 लाख 38 हजार 968 रुपयों की अफरा-तफरी व अपहार किया है. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने संस्था के 9 संचालकों के खिलाफ भादंवि की धारा 509 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
आर्थिक जालसाजी से संबंधित इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रदीप शेषराव मोहनकर, चैत्रराम रामाजी मोहनकर, वसंतराव तुकाराम चाचणकर, विष्णु मोतीराव ठाकरे, वासुदेव फत्तुजी चाचणकर, दिनेश गुलाब सोनबावणे, कैलाश शेषराव मोहनकर, दिलीप किसनराव मोहनकर व विजय किसनराव चाचणकर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button