अमरावती/ दि.29 – वडाली वन परिक्षेत्र के उत्तर वडाली बीट वन क्रमांक खंड- 2 में कल मंलगवार की दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई. इस आग में एक हेक्टेयर जंगल का घास, कचरा, झाडियां जलकर खाक हो गई. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया. दोपहर के वक्त भीषण गर्मी के कारण आग तेजी से फैलने लगी. आग की वजह से पेड पर रहने वाले पशू, पक्षी चिल्लाते हुए अपना स्थान बदल रहे थे. दो बोलेरो मशीन की सहायता से आग पर काबु पाया गया.
इस आग में बडे पेडों को भी हानी पहुंची है. इस मामले में वडाली वन विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आग पर काबु पाने के लिए अमरावती की सहायक वनसंरक्षक ज्योती पवार की मार्गदर्शन में वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी वर्षा हरणे के नेतृत्व में वडाली क्षेत्र के अधिकारी श्याम देशमुख, बीट वनरक्षक सुनील टिकले, वनमजदूर ओंकार भुरे, वाहन चालक वैभव राउत, संरक्षण मजदूर तत्काल मौके पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबु पाया गया, जिससे बडी अनहोनी टली. गर्मी के मौसम में जंगल में लगातार आग लगने की घटनाएं होती रहती है. वडाली और चांदूर रेलवे वन विभाग का दल आग पर काबु पाने के लिए तैयार हो चुका है.