अमरावती

वडाली तालाब से पर्यटन को मिलेगा बढावा

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

* पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से की चर्चा
अमरावती/ दि.21 – वडाली तालाब परिसर के विकास की वजह से अमरावती जिले के पर्यटन को बढावा मिलेगा और जिले में एक महत्वपूर्ण पर्यटन सुविधा निर्माण होगी. ऐसा प्रतिपादन जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. मनपा क्षेत्र मे स्थित वडाली तालाब का पर्यटन की दृष्टि से विकास किए जाने को लेकर बुधवार को उन्होंने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के साथ बैठक में चर्चा की.
वडाली तालाब परिसर में छत्रपती शिवाजी महाराज व बालासाहब ठाकरे के पुतले का निर्माण किया जाएगा ऐसा भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा. इस तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु नक्क्षा तैयार करने के निर्देश पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिए ऐसी जानकारी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी. वन विभाग की जमीन पर ईको टूरिज्म अंतर्गत ऑक्सीजन पार्क का निर्माण करना, तालाब क्षेत्र में बोटिंग क्लब, जेट्टिव उद्यान आदि प्रकल्पों के निर्माण को लेकर भी पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से चर्चा की गई. बैठक में वन विभाग के प्रधान सचिव वेणुगोपाल रेड्डी, पर्यटन संचालक मिलिंद बोरिकर, पर्यटन विभाग उपसचिव उजवला दांडेकर, पूर्व नगर सेवक दिनेश बुब, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे, जिलाधिकारी पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रविण आष्टिकर ऑनलाइन उपस्थित थे.

Back to top button