अमरावती

घरकुल की मांग को लेकर वडालीवासी धमके मनपा पर

पार्षद चव्हाण के नेतृत्व में सौंपा मनपा आयुक्त को ज्ञापन

अमरावती/दि.8 – प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ वडाली के नागरिक घरकुल की मांग को लेकर गरुवार को मनपा कार्यालय धमके वहां पर प्रभाग की पार्षद पंचफुला चव्हाण के नेतृत्व में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में वडाली निवासियों ने पीआर कार्ड उपलब्ध करवाने की मांग की. इस समय परिसरवासियों ने बताया कि 1917 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन भरा गया था. नक्शा मंजूरी के लिए कुछ लोगों ने शुल्क भी मनपा में भरा था लेकिन पीएम आवास विभाग व मनपा की लापरवाही के कारण इस परिसर के घरकुल के मामले प्रलंबित रहे.
परिसर के नागरिक घरकुल की प्रतीक्षा करते रहे आखिरकार परिसर के नागरिकों में असंतोष निर्माण होना शुरु हुआ, और उन्होंने घरकुल की मांग को लेकर पार्षद पंचफुला चव्हाण के नेतृत्व में मनपा पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होनें कहा कि प्रभाग अंतर्गत आने वाले प्रबुद्ब नगर, भारत नगर, देबी नगर, महादेव खोरी, वडाला के सभी झोपडपट्टी धारकों को पीआर कार्ड दिए जाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है ऐसे में नागरिकों को तत्काल पीआर कार्ड उपलब्ध हो जिससे उन्हें घरकुल का लाभ मिल सके ऐसा ज्ञापन में कहा गया. मांगे पूरी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. इस समय संजय चव्हाण, भगवानदास बेनीवाल, गजानन बेनीवाल, नंदलाल नायकवाड, गणेश पाटिल, राजू चक्कीवाले, भगवानदास गोसावी, शंकर सारकर, कालू भारद्बाज, कैलाश सावरकर, गोपाल गोसावी, गोपाल प्रधान, श्याम बेनीवाल, किसन गोसावी, कमला मक्केकर, छाया बेनीवाल सहित सैकडो नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button