अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट में तुरंत अदा की जाये मनरेगा के कामों की मजदूरी

आदिवासियों के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए त्वरित किया जाये भुगतान

* विधायक राजकुमार पटेल ने सीएम शिंदे से किया निवेदन
अमरावती/दि.01– मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों को विगत दो माह से उनकी मजदूरी अदा नहीं की गई है. जिसके लिए बताया गया है कि, मजदूरी की रकम अदा करने हेतु केंद्र सरकार से अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है. परंतु आने वाले दिनों में आदिवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला होली का त्यौहार आ रहा है. ऐसे में भले ही केंद्र सरकार की ओर से निधि प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन इसे विशेष मसला मानते हुए राज्य सरकार ने कहीं से रकम उधार लेकर आदिवासी मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान तुरंत करना चाहिए, ताकि वे अपने सबसे बडे त्यौहार को अच्छे से मना सके. इस आशय का निवेदन मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करते हुए की.

मुंबई में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक राजकुमार पटेल ने सीएम शिंदे को मेलघाट के आदिवासियों की व्यथा से अवगत करवाया. जिसे सुनने के बाद सीएम शिंदे ने राज्य के मुख्य सचिव डॉ. नितिन करीर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिसके बाद विधायक पटेल ने मुख्य सचिव डॉ. नितिन करीर से भी मुलाकात की और उन्हें इस मामले मेें सहयोग करने का आवाहन किया. जिस पर मुख्य सचिव नितिन करीर ने इस संदर्भ में आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन दिया.

Related Articles

Back to top button