अमरावतीमहाराष्ट्र

सामाजिक वणीकरण की मजदूरी 6 माह से नहीं मिली

मोर्शी तहसील के मजदूरों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.17– सामाजिक वणीकरण के मोर्शी तहसील में काम करने वाले मजदूरों को 6 माह से मजदूरी के पैसे न मिलने पर उन्होंने आज जिलाधिकारी सौरभ कटियार से भेंट कर ज्ञापन सौंपते हुए मजदूरी अदा करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया है कि, मोर्शी तहसील में सामाजिक वणीकरण के काम मजदूरों द्वारा किये जा रहे है. पिछले 6 माह से काम करने के बावजूद उन्हें मजदूरी नहीं मिल पायी है. इस कारण सभी मजदूर परेशान है और उन पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इस कारण मजदूरी के पैसे तत्काल अदा करने की मांग को लेकर आज मोर्शी तहसील के सामाजिक वणीकरण में काम करने वाले सभी मजदूरों ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

Back to top button