अमरावतीमहाराष्ट्र

आत्महत्या करनेवाले आदिवासी युवक की मजदूरी 3755 रुपए रुकी

कर्ज और मजदूरी न मिलने के चलते की आत्महत्या

* बहन संगीता भुसूम ने लगाया आरोप
चिखलदरा /दि. 6– तहसील अंतर्गत आनेवाले गांगरखेडा के रहनेवाले बबलू उर्फ गुणवंत काल्या धिकार (34) इस आदिवासी युवक ने मंगलवार को कर्ज से त्रस्त और मजदूरी न मिलने के चलते अपने घर में जब उसकी पत्नी शेवंती अपने मायके केसपुर गई थी, तब उसने गले को फांसी लगाकर आत्महत्या की. बुधवार को उसकी पत्नी शेवंती व बहन संगीता भुसूम ने पुलिस को बयान दिया. जिसमें उन्होंने बबलू उर्फ गुणवंत काल्या धिकार द्वारा कर्ज से त्रस्त और मजदूरी न मिलने के चलते आत्महत्या की, ऐसा आरोप लगाया और कहा कि, उसके मजदूरी के 3755 रुपए नहीं मिले है. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

* काटकुंभ पुलिस चौकी में बयान दर्ज
गांगरखेडा के आदिवासी मजदूर गुणवंत धिकार द्वारा आत्महत्या किए जाने पर बुधवार को काटकुंभ पुलिस चौकी में जमादार सुरेश दहीकर ने मृतक की बहन व उसकी पत्नी का बयान दर्ज किया. जिसमें उन्होंने मजदूरी न मिलने की वजह से आत्महत्या किए जाने का आरोप लगाया. किंतु प्रत्यक्ष रुप से बैंक का कर्ज व इस संदर्भ में ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई और आत्महत्या का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस द्वारा की जा रही जांच में मौत का कारण सामने आएगा.

 

Back to top button