मेलघाट के मजदूरों को होली के पूर्व अदा की जायेगी मजदूरी
मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों की 5 माह की मजदूरी बकाया

* विधायक केवलराम काले के प्रयास सफल
धारणी/दि.10– धारणी और चिखलदरा तहसील अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंंटी योजना के मजदूरों को पिछले 5 माह से शासन द्बारा मजदूरी अदा नहीं की गई थी. जिसमें मेलघाट के आदिवासी मजदूरों को उनके प्रमुख त्यौहार होली मनाने का प्रश्न उनके समक्ष उपस्थित हो रहा था. ऐसे में मेलघाट के भाजपा विधायक केवलराम काले ने इन मजदूरों को होली के पूर्व मजदूरी दी जाए, ऐसी मांग राज्य सरकार से की थी. जिसमें अब इन मजदूरों को होली के पूर्व मजदूरी दी जायेगी.
आदिवासी बहुल धारणी व चिखलदरा तहसील के लाखों मजदूर हर साल काम के लिए पर प्रांत जाते हैं. मेलघाट में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत मजदूरों को पर्याप्त रूप से काम नहीं मिलता. वहीं किए गये काम की सही समय पर मजदूरी भी नहीं मिलती. जिसके कारण मेलघाट से मजदूरी के लिए यहां के मजदूर परप्रांतों में पलायन करते हैं. पिछले 5 महीनों से इन मजदूरों को मजदूरी नहीं दी गई थी. किंतु अब विधायक केवलराम काले के प्रयासों से होली के पूर्व इन्हें मजदूरी अदा की जायेगी.