अमरावती

विधायक यशोमती ठाकूर के प्रयत्न से वाघोली के किसान को मिला न्याय

अमरावती/दि.15– नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित रतन इंडिया, औष्णिक उर्जा उद्योग से निकलने वाले रसायन युक्त राख के कारण तहसील के वाघोली में किसानों के खेत में फसलों का नुकसान हो गया था. जिसके कारण किसानों ने कंपनी की ओर से नुकसान भरपाई देने की मांग विधायक एड. यशोमती ठाकूर ने प्रयास किए थे. इस प्रयत्न को सफलता मिलते हुए आज गुरुवार को 16 नवंबर को 11 किसानों कंपनी की तरफ से नुकसान भरपाई चेक दिया गया.

नांदगांव पेठ एमआईडीसी स्थित रतन इंडिया प्रकल्प के कारण रोजगार भले ही मिलता हो मगर इस कंपनी से निकलने वाली रसायन युक्त राख के कारण नजदिकी वाघोली में अनेक किसानों के संतरा, कपास, सोयाबीन आदि की फसलों का बडी संख्या में नुकसान हुआ है. पहले भी कम उत्पन्न होने व राख के कारण फसलों का नुकसान होने से किसानों के सामने बिकट परिस्थिती खडी हो गई है. जिस दृष्टी से सभी किसानों को विधायक एड. यशोमती ठाकूर ने मुलाकात कर अपनी परिस्थिती बताई थी. विधायक एड. यशोमती ठाकूर ने इसकी दखल लेते हुए जिलाधिकारी को इस विषय पर पत्र दिया था. इस संदर्भ में बैठक भी ली गयी थी. इस समय उन्होनें किसानों को तुरंत नुकसान भरपाई देने की मांग प्रशासन से की थी. जिसकी दखल लेते हुए इस प्रयास को सफलता प्राप्त हुई. जिसके बाद 16 नवंबर को नुकसानग्रस्त किसान सुकलाल चव्हाण, सुदाम खंडारे, श्रीराम खंडारे, सरस्वती खंडारे, गेंदराव इंगोले, बाबुलाल चव्हाण, लिलाबाई खंडारे, ज्ञानेश्वर इंगोले, ज्ञानेश्वर खंडारे, शबी पवार आदि सहित 11 किसानों को विधायक एड. यशोमती ठाकूर के हाथों धनादेश दिया गया. इस समय कामगार सेल के जिलाध्यक्ष पंकज देशमुख, सुकुमार खंडारे, ग्रांप सदस्य रुपेश धाकडे, नितेश खंडारे, झाबुलाल चव्हाण, सागर मानकर, कैलास इंगोले, देवानंद इंगोले , कंपनी के प्रतिनिधि आशिष धर्माले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button