अमरावतीमहाराष्ट्र

वाघोली की गौरी का मुंबई पुलिस विभाग में चयन

नांदगांव पेठ/दि.11-वाघोली की गौरी प्रदीप खंडारे ने मुंबई पुलिस विभाग में अपना स्थान निश्चित किया है. 12 जनवरी को मुंबई पुलिस पद के लिए ली गई परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हुए. इसमें गौरी खंडारे की कर्मचारी पद पर नियुक्ति हुई है. अपनी जिद और कडी मेहनत के बल पर गौरी ने यह सफलता हासिल की है. आगे भी अभ्यास शुरु रख अधिकारी बनने का मानस गौरी ने व्यक्त किया. वाघोली गांव से पुलिस विभाग में नियुक्ति होने वाली गौरी पहली युवती है. पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करने का गौरी का बचपन से सपना था. उसके कडी मेहनत कर 12 जनवरी को परीक्षा दी थी. और 125 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. नतीजे घोषित होते ही वाघोली ग्रामवासियों ने विजयी रैली निकालकर त्रिरत्न बुद्ध विहार में गौरी और उसके माता-पिता का सत्कार किया. तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर, दर्यापुर के विधायक गजानन लवटे ने गौरी को शुभकामनाएं दी.

Back to top button