* लोकार्पण हेतु पीएम मोदी को लाने का प्रयत्न
* सांसद नवनीत राणा ने किया कारखाने का प्रत्यक्ष अवलोकन
अमरावती/दि.22– 800 करोड की लागत से बने बडनेरा के वैगन मरम्मत कारखाने से 2 हजार प्रत्यक्ष और 5 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने जा रहे हैं. कारखाने के लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने का प्रयत्न रहने की बात सांसद नवनीत राणा ने कहीं. उन्होंने आज सुबह कारखाने का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. मध्य रेलवे के अधिकारियों और कारखाने के अधिकारी व अभियंता से जानकारी ली.
सांसद राणा के साथ इस समय युवा स्वाभिमान के मार्गदर्शक सुनील राणा, जीतू दुधाने, उमेश ढोणे, अजय जायसवाल, विनोद गुहे, विलास वाडेकर आदि भी थे. उल्लेखनीय है कि, सांसद राणा के सतत फालोअप के कारण कारखाने के लिए केंद्र से अब तक 800 करोड की निधि लाई गई है. उन्होंने इससे पहले भी 12-15 बार कारखाने का प्रत्यक्ष दौरा कर निर्माण का अवलोकन किया है. रेलवे मंत्री और राज्यमंत्री से चर्चा की है.
* 150 अधिकारी, कर्मचारी
वैगन मरम्मत कारखाना लगभग 2 हजार एकड में साकार हुआ है. वहां अभी 150 अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत है. भुसावल रेल मंडल ने 148 कर्मचारियों को रिलीव्ह नहीं किया था. इस पर भी सांसद राणा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि, प्रायोगिक स्तर पर कारखाने का काम शुरु हो गया है. प्रत्येक माह लगभग 160 वैगन रिपेअर करने का लक्ष्य रखा गया है.
* हजारों रोजगार
सांसद नवनीत राणा ने बताया कि, प्रत्यक्ष 2 हजार और अप्रत्यक्ष 5 हजार लोगो को कारखाने के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो रहा है. जिसमें स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने कहा गया है. उसी प्रकार आऊटसोर्सिंग करते हुए 1100 कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए रेल मंत्रालय के आदेश को क्रियान्वित करने के निर्देश सांसद राणा ने दिए है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने कारखाने के लिए अपनी जमीन दी है, उनमें परिवार के एक व्यक्ति को आऊटसोर्सिंग में नियुक्त करने आवश्यक कार्यवाही की जाएं. इस समय अनूप अग्रवाल, नीलेश भेंडे, अनुप खडसे, सिंधु मतलाने, ज्योती सैरिसे, रईसा बानू, अर्चना तालन, शालिनी देवरे, चंदना लांडे, वंदना जामनेकर, विजय घोडेस्वार, नूतन, रहिसा परवीन, वासनिक नील निखार, विलास वाडेकर, मुस्ताक भाई, गजानन सावंत, संजय मुंडले, मंगेश चव्हाण, हरभजन सिंग, पंकज शर्मा, मनोज भगत, आफताब खान, सरगम मोहळ, अनिकेत देशमुख आदि उपस्थित थे.