अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल पीएम मोदी के हाथों वैगन दुरुस्ती कारखाने का उद्घाटन

वीडियो कॉन्फे्रन्सिंग के जरिए पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

अमरावती/दि.11 – बडनेरा रेल्वे स्टेशन के पास ही साकार किये गये रेल्वे वैगन दुरुस्ती कारखाने का कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन होने जा रहा है. इसके साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में एक बडे प्रकल्प की प्रत्यक्ष शुरुआत होगी और इस प्रकल्प के जरिए जिले में बडे पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध होगा.
मध्य रेल्वे (मुंबई) के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग स्थानों पर स्थित विविध रेल्वे प्रकल्पों का उद्घाटन 12 मार्च को एकसाथ एक ही समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है. जिनमें महाराष्ट्र के कुल 506 प्रकल्पों का भी समावेश है. इसके तहत बडनेरा में स्थित वैगन दुरुस्ती कारखाने को भी शामिल किया गया. यह वैगन दुरुस्ती कारखाना 2 प्रमुख माल ढुलाई डिपो के लिए काम करेगा. जिसके चलते नागपुर एवं भुसावल डिवीजन में रेल्वे वैगन की उपलब्धता बढेगी.

Related Articles

Back to top button