कल पीएम मोदी के हाथों वैगन दुरुस्ती कारखाने का उद्घाटन
वीडियो कॉन्फे्रन्सिंग के जरिए पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
* 387 करोड की निधि से निर्माण हुआ है यह कारखाना
अमरावती/दि.11- बडनेरा रेल्वे स्टेशन के पास ही साकार किये गये रेल्वे वैगन दुरुस्ती कारखाने का कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन होने जा रहा है. इसके साथ ही अमरावती शहर सहित जिले में एक बडे प्रकल्प की प्रत्यक्ष शुरुआत होगी और इस प्रकल्प के जरिए जिले में बडे पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध होगा. देश के 700 प्रकल्पो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ऑनलाईन दिल्ली से सुबह 9 बजे उद्घाटन किया जानेवाला है.
मध्य रेल्वे (मुंबई) के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग स्थानों पर स्थित विविध रेल्वे प्रकल्पों का उद्घाटन 12 मार्च को सुबह 9 बजे एकसाथ एक ही समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है. जिनमें महाराष्ट्र के कुल 700 प्रकल्पों का भी समावेश है. इसके तहत बडनेरा में स्थित वैगन दुरुस्ती कारखाने को भी शामिल किया गया. यह वैगन दुरुस्ती कारखाना 2 प्रमुख माल ढुलाई डिपो के लिए काम करेगा. जिसके चलते नागपुर एवं भुसावल डिवीजन में रेल्वे वैगन की उपलब्धता बढेगी.
* वर्ष 2019 में करना था काम पूर्ण
बडनेरा शहर के पांचबंगला से काटआमला मार्ग पर स्थित रेलवे वैगन दुरुस्ती कारखाने का निर्माणकार्य देश की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल थी तब शुरु हुआ था. उस समय इस कारखाने का निर्माणकार्य 244 करोड की लागत से पूर्ण किया जानेवाला था और वर्ष 2019 में इसे पूर्ण करना था. लेकिन कोरोनाकाल के दो वर्ष में काम न होने के कारण दो वर्ष और बढाए गए थे. पश्चात यह काम 387 करोड का हो गया. अब यह कारखाना पूरी तरह तैयार हो गया है और कल इसका उद्घाटन होने जा रहा है.
* प्रति माह 190 कोच बनाने की क्षमता
रेलवे सूत्रो के मुताबिक बडनेरा के इस रेलवे वैगन कारखाने की प्रति माह क्षमता मालगाडी के 190 कोच (डिब्बे) बनाने की है. अब तक कारखाना पूरी तरह तैयार होने के बाद 15 कोच तैयार किए गए ैहै. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाईन उद्घाटन करने के बाद काम नियमित रुप से शुरु होनेवाला है.
* तीन से चार हजार कामगार करेगे काम
बडनेरा रेलवे वैगन कारखाने में विविध शिफ्ट में तीन से चार हजार कामगार काम करेगे. जिससे बडनेरा में काफी रोजगार उपलब्ध होनेवाला है. रेलवे सूत्रो ने बताया कि, वैगन कारखाना पूरी तरह तैयार है और उद्घाटन के बाद उसका काम नियमित शुरु हो जाएगा.
* क्वॉर्टर और कैन्टींग तैयार, कामगारो के रहने की भी सुविधा
बडनेरा वैगन कारखाने में कार्यरत अधिकारियों के क्वॉर्टर वैगन कारखाने के ठीक सामने निर्मित किए गए है. वैगन कारखाना परिसर में कामगारो के लिए कैन्टींग की व्यवस्था भी की गई है. ताकि कामगारो के रहने की सुविधा भी यहां उपलब्ध है. कारखाना शुरु होने के बाद इस मार्ग की चहल-पहल बढनेवाली है.
* कल सुबह 8 बजे से उद्घाटन समारोह
रेलवे सूत्रो ने बताया कि, देश के 700 प्रकल्पो का एकसाथ ऑनलाईन उद्घाटन समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सुबह 8 बजे से दिल्ली से शुरु होगा. इस समारोह में ऑनलाईन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेगे. बडनेरा में सांसद नवनीत राणा, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा सहित अन्य मान्यवर व रेलवे अधिकारी उपस्थित रहनेवाले है. मान्यवरो के उद्बोधन के बाद सुबह 9.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर ऑनलाईन सभी को संबोधित करेगे.
* बडनेरा में तैयारी जोरशोर से
बडनेरा के वैगन कारखाने के मंगलवार 12 मार्च को होनेवाले उद्घाटन समारोह की तैयारी रेलवे प्रशासन द्वारा जोरशोर से शुरु की गई है. बडनेरा रेलवे स्टेशन के पास ही भव्य पंडाल डालकर यहां बडी स्क्रिन लगाई जानेवाली है. करीबन 5 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होगे. इस समारोह के लिए भुसावल डिवीजन के रेलवे विभाग के आला अफसर बडनेरा में डेरा जमाए हुए है.
* नवनीत राणा के प्रयास सफल
सांसद नवनीत राणा के प्रयास थे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बेलोरा विमानतल, चिखलदरा के स्कायवॉक, बडनेरा के वैगन कारखाने का उद्घाटन और शासकीय मेडीकल कॉलेज का भूमिपूजन एकसाथ हो. इसके लिए तिथि का इंतजार था. चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ऑनलाईन दिल्ली से देश के विविध प्रकल्पो के साथ बडनेरा के वैगन कारखाने का उद्घाटन करने जा रहे है. इस समारोह में बडनेरा में हजारो लोग उपस्थित रहेगे. वैगन कारखाना शुरु होने से अनेको को रोजगार मिलेगा. नवनीत राणा के प्रयासो के कारण प्रधानमंत्री के हाथों यह उद्घाटन कल हो रहा है.
– रवि राणा, विधायक, बडनेरा.