अमरावतीमुख्य समाचार

वैगन मरम्मत कारखाना इस बार ही पूरा होगा

रामदास तडस के प्रश्न पर मंत्री का जवाब

अमरावती/ दि.24– बडनेरा स्थित वैगन मरम्मत का काम 2022-23 में पूरा करने का उद्देश्य होने की बात सांसद रामदास तडसे ने लोकसभा में उपस्थित किया. प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया.
बडनेरा जंक्शन में वैगन मरम्मत कारखाना निर्माण के लिए रेलवे ने मंजूरी दी है. उसका कार्य 2011 से प्रगति पथ पर है. प्रोजेक्ट तेजी से पूरा हो, इस दृष्टि से वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद रामदास तडस ने महत्वपूर्ण प्रश्न उपस्थित कर सरकार का ध्यान केंद्रीत किया. इस प्रश्न को केंद्रिय रेलवे मंत्री अश्विन कुमार ने जवाब दिया. बडनेरा वैगन मरम्मत कारखाने के लिए 2010-11 में अनुदान की सप्लीमेंट्री मांगने अंतर्गत 147.57 करोड मंजूर किये गए थे. इस काम के लिए 299.37 करोड रुपए के काम को मंजूरी दी है. काम पर फरवरी 2022 तक 329.45 करोड रुपए खर्च किये गए है. इसी तरह काम का सुधारीत अंदाज पत्र मंजूरी के लिए प्रक्रिया में है. भूसंपादन का अतिरिक्त खर्च, जमीन, समतोलीकरणा करने के लिए 4 मीटर तक मिट्टी भरने, काली मिट्टी की उपरी सतह निकालने, रिपिलिंग आदि कारणों के कारण काम की अंदाजन कीमत बढ गई है. 2020 और 2021 में कोविड पाबंदी के कारण काम को देरी लगी और राज्य सरकार की ओर से 1.6 किलोमीटर लंबाई का अंतिम भाग रेलवे के हवाले करने में देरी लगी. इसके कारण काम प्रलंबित है. लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. काम 2022-23 में पूरा करने का उद्देश्य रखा गया है, ऐसा रेलवेमंत्री ने जवाब में पेश किया. कारखाने का काम पूरा हुआ तो विदर्भ के विकास को गति मिलेगी, इसी तरह रोजगार भी बढेगा, ऐसा विश्वास सांसद तडस ने व्यक्त किया.

Back to top button