वाह रे पंजा, आया पंजा… से गूंजा आंबेडकर और कपिलवस्तु नगर
सुनील देशमुख की पदयात्रा को उदंड प्रतिसाद
* चुनाव के समय भूमिपूजन नहीं तो प्रत्यक्ष विकास पर रहा जोर
अमरावती/दि.13– चुनाव के समय विकास कार्यो का भूमिपूजन का दिखावा करने की बजाए प्रत्यक्ष आंखों से दिखाई देनेवाला विकास करने से महाआघाडी प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख की सांसद बलवंत वानखडे के साथ प्रचार पदयात्राओं को शहर के विभिन्न भागों में उदंड प्रतिसाद मिल रहा है. सोमवार को शहर के विलास नगर, रमाबाई आंबेडकर नगर, कपिलवस्तु नगर, शिव नगर, संतोषी नगर, जय सियाराम नगर आदि भागों में डॉ. सुनील देशमुख की प्रचार पदयात्रा आयोजित की गई.
डॉ. देशमुख की पदयात्रा को इस क्षेत्र के श्रमजीवी लोगों ने प्रतिसाद दिया. यहां डॉ. देशमुख के कार्यकाल में वाल्मिकी आंबेडकर योजना अंतर्गत घरों का निर्माण किया गया. पूर्ण वस्ती में मूलभूत सुविधाओं का भी बोलबाला रहने से नागरिकों का प्रतिसाद और समर्थन मिल रहा है. सोमवार की पदयात्रा में यही अनुभव आया. बडे प्रमाण में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग उनकी पदयात्रा में स्वयं होकर सहभागी हुए. विविध स्थानों पर लोगों ने डॉ. देशमुख का स्वागत किया. उसी प्रकार डॉ. देशमुख ने विविध स्थानों पर डॉ. आंबेडकर, भगवान गौतम बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा फुले, अण्णाभाऊ साठे की प्रतिमाओं को पुष्पहार अर्पित कर विनम्र अभिवादन किया.
इस समय डॉ. देशमुख ने लोगों से सहज संवाद किया. लोगों ने ही कहा कि, ऐन चुनाव के मुंहाने पर भूमिपूजन के फलक लगाकर विकास कामों का दिखावा लोगों को गुमराह करना है. बाद में कौनसे काम होंगे और कौनसे नहीं इसका स्वयं उन्हें अंदाज नहीं रहनेवाला. इसे एक प्रकार से जनता के साथ द्रोह बताया. विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को जनता द्वारा सबक सिखाया जाएगा. 5 वर्ष तक कुछ न करते हुए खोखली पत्रकबाजी करने का आरोप विरोधियों पर किया.