अमरावती

वहीद खान ने कार्यकारिणी की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी

अमरावती / दि. ०१ – राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वहीद खान और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने राकांपा कार्यकारिणी व कार्य की रिपोर्ट अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद खान पठान को सौंपी. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने वहीद खान व अन्य कार्यकर्ता नांदेड पहुंचे. कुछ दिन पहले मोहम्मद खान पठान की तबियत नासाज होने की वजह से उन्हें मुंबई अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे नांदेड स्थित अपने निवासस्थान लौटे है. प्रदेश अध्यक्ष के आदेश नुसार जिन जिन लोगों ने पार्टी हित में कार्य किया है. उन सभी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश मिला था. इसलिए अमरावती से वहीद खान और अन्य कार्यकर्ता नांदेड पहुंचे और कार्यकारिणी की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी. इस समय शाहजहां कुरैशी, भुरु पहलवान, सलीम भाई, हसन भाई, बबलू भाई उपस्थित थे.

Back to top button