शराब देने में देरी होने पर वेटर सेे मारपीट

अमरावती /दि.7– वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन बार में कार्यरत अमोल भास्कर बोबडे (45) नामक वेटर द्बारा शराब परोसने में हुई देरी के चलते चार लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की शिकायत मिलने पर वलगांव पुलिस ने संकेत ठाकुर (30), धीरज गोवर्धन घोमरे (30), योगेश (35) सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
शिकायत के मुताबिक अमोल बोबडे विगत 5 मार्च को हमेशा की तरह अर्जुन बार में काम कर रहा था. तभी रात 11 बजे के आसपास चारों आरोपी बार में शराब पीने के लिए पहुंचे और उन्होंने वेटर अमोल बोबडे को शराब लाने की ऑर्डर दी. लेकिन दूसरे राउंड के दौरान शराब लाने में थोडा विलंब होने के चलते धीरज घोमरे ने तैश में आकर अमोल बोबडे को दो तीन थप्पड मारे. साथ ही उसके साथ मौजूद अन्य आरोपियों ने उसकी लात घूसों से पिटाई की. जिससे अमोल बोबडे को काफी गंभीर चोटें आयी. जिसकी शिकायत अमोल बोबडे ने 6 अप्रैल को वलगांव पुलिस थाने में दर्ज कराई.