अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा रोड पर वेटर के साथ लूटपाट

नगद 500 रुपए सहित 8 हजार का मोबाइल लूटा

* सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 3 आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती/दि.26 – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित एक बार में वेटर के तौर पर काम करने वाले ऋत्विक सुभाषराव राणे (26, गणोरी, तह. भातकुली) के साथ बीती रात 1 बजे के आसपास नेमानी गोदाम के निकट दुपहिया वाहन पर सवार हाकर आये 3 अज्ञात लोगों ने चाकू का धाक दिखाते हुए गालीगलौज की और फिर उसकी जेब से 500 रुपए नगद सहित 8 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद वे तीनों ही युवक उक्त वेटर के पांव पर चाकू मारकर उसे घायल करते हुए मौके से फरार हो गये. यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके फूटेज के आधार पर बडनेरा पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
इस संदर्भ में ऋत्विक राणे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक बीती रात 1 बजे के आसपास बार बंद हो जाने के बाद वह अपनी पर्ल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमएच-27/सीडी-8459 पर सवार होकर अपने गांव जाने हेतु निकला. तभी पीछे से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर आये 3 अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे चाकू का धाक दिखाते हुए पैसे निकालने के लिए कहा. इस समय जब ऋत्विक ने अपने पास पैसे नहीं रहने की बात कही, तो तीन में से दो युवक दुपहिया वाहन से नीचे उतरे. जिन्होंने ऋत्विक को पकडते हुए उसके साथ गालीगलौज की तथा उसकी तलाशी लेते हुए उसकी जेब से 500 रुपए नगद सहित 8 हजार रुपए मूल्या का वीवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया. साथ ही उसके दाहिने पांव पर दो बार चाकू मारकर उसे घायल भी किया और तीनों ही युवक मौके से भाग निकले. जिसके बाद ऋत्विक ने बडनेरा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6), 352 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को भी जब्त किया. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button