कर्ज प्रक्रिया के नाम पर गर्भवती महिला को तीन घंटे करवाया इंतजार
सेंट्रल बैंक की महिला व्यवस्थापक का प्रताप
नांदगांव पेठ-दि.25 मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना अंतर्गत मंजूर कर्ज प्रक्रिया के लिए यहां की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महिला व्यवस्थापक द्वारा एक गर्भवती महिला को करीबन तीन घंटे इंतजार करवाने का संतापजनक प्रकार बुधवार को घटा. शासन की कर्ज प्रक्रिया होने से महिला व्यवस्थापक द्वारा मानसिक रुप से परेशान किये जाने का भी आरोप इस महिला द्वारा किये जाने के साथ ही इसके खिलाफ वरिष्ठों से शिकायत करने की बात इस समय महिला ने कही.
राजनंदनी सुमित कांबले ने चार महीने पूर्व जिला उद्योग कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती योजना अंतर्गत उद्योग कर्ज हेतु ऑनलाईन आवेदन किया था. जिसके चलते कर्ज प्रक्रिया मंजूर होकर आगामी कर्ज वितरण कार्यवाही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को सौंपी गई. यहां की बैंक व्यवस्थापक से कांबले ने संपर्क करने पर उन्हें विभागीय कार्यालय में प्रकरण प्रलंबित होने की बात कही गई. जिसके चलते बार-बार बैंक की सीढ़ियां चढ़ने के बावजूद उन्हें व्यवस्थित जानकारी न देते हमेशा टालमटोल करने का प्रकार आज भी शुरु है. बुधवार को फिर से राजनंदनी कांबले पति सुमित कांबले के साथ बैंक में जानकारी लेने गई, इस समय बैंक की महिला व्यवस्थापक ने उल्टे उत्तर दिये पश्चात सुमित कांबले द्वारा उनके पूछताछ करने पर बैंक व्यवस्थापक ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं राजनंदिनी को करीबन तीन घंटे कार्यालय में बिठाये रखने के बावजूद जानकारी नहीं दी. गर्भवती महिला को सिर्फ मानसिक तकलीफ देने के उद्देश्य से बैंक की महिला व्यवस्थापक द्वारा किया गया बर्ताव अत्यंत निंदनीय व संतापजनक होकर इस प्रकार के कारण कांबले दंपत्ति में काफी रोष निर्माण हुआ है. इसके विरोध में वरिष्ठों से उत्तर मांगेंगे, ऐसा भी उन्होंने इस समय कहा.
—