अमरावती

विद्यापीठ को नैक मूल्यांकन की प्रतीक्षा

ऑनलाईन ‘एसएसआर’ के लिए नहीं मिल रही तारीख

  • ‘नैक’ की टीम के आने को लेकर भी संभ्रम का माहौल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अब भी अमरावती शहर सहित जिले में तमाम स्कुल व कॉलेज पूरी तरह से बंद है. इसी बीच संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन व अधिस्विकृति परिषद ‘नैक’ के पास ‘एसएसआर’ रिपोर्ट को ऑनलाईन तरीके से भेज दिया गया है. किंतु नैक मूल्यांकन के लिए नैक समिती के आने की तारीख नहीं मिल रही. वहीं अब जुलाई माह लगभग खत्म होने में है. ऐसे में नैक मूल्यांकन होगा अथवा नहीं, इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है.
बता दें कि, सभी शैक्षणिक संस्थाओं को विद्यापीठ अनुदान आयोग के पास ऑनलाईन एसएसआर भेजना होता है. जिसके अनुसार 70 फीसदी दस्तावेज ऑनलाईन एसएसआर के जरिये भेजे जा चुके है और 30 प्रतिशत काम अब नैक की टीम द्वारा अमरावती आकर पूरा किया जाना है. किंतु विगत मार्च 2020 से कोविड वायरस का प्रादुर्भाव शुरू है. जिसकी वजह से दिसंबर 2020 में होनेवाला अमरावती विद्यापीठ का नैक मूल्यांकन वर्ष 2021 के सात माह बीत जाने के बावजूद भी नहीं हो पाया है.
ज्ञात रहे कि, कोविड संक्रमण का सर्वाधिक प्रभाव शिक्षा क्षेत्र पर हुआ है और पढाई-लिखाई का नुकसान होने के साथ-साथ अधिकांश विद्यापीठों के नैक मूल्यांकन संबंधी काम लटक गये है. इससे पहले संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा संकेत दिये गये थे कि, जुलाई माह के अंत तक नैक मूल्यांकन हो जायेगा, किंतु अब जुलाई माह खत्म होने में केवल 10 दिनों का समय शेष है और अब तक नैक समिती के आने की तारीख नहीं मिली है. जबकि सेल्फ स्टडी रिपोर्ट यानी एसएसआर को ऑनलाईन भेजे हुए लंबा समय बीत गया है. ज्ञात रहे कि, प्रत्येक पांच वर्षों में विद्यापीठों का नैक मूल्यांकन किया जाना बेहद अनिवार्य होता है. जिसके लिए विद्यापीठ अनुदान आयोग की टीम द्वारा विभिन्न मानकों के आधार पर विद्यापीठों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें नैक अधिस्विकृति की श्रेणी प्रदान की जाती है.

  • नैक की टीम द्वारा केवल 30 प्रतिशत मूल्यांकन किया जायेगा

अमरावती विद्यापीठ द्वारा नैक के संदर्भ में युजीसी के पास अपनी दस्तावेजी रिपोर्ट भेज दी गई है. साथ ही अब केवल 30 प्रतिशत जांच-पडताल का काम शेष है. जिसमें प्रत्येक विभाग का प्रस्तुतिकरण विद्यापीठ में उपलब्ध मुलभूत सुविधाए, सामाजिक दायित्व, विद्यार्थियों से संवाद, पूर्व विद्यार्थियों की कर्तव्यपूर्ति आदि बातों की जांच-पडताल नैक की टीम द्वारा की जायेगी.

नैक मूल्यांकन के संदर्भ में हमने तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली है. विद्यापीठ अनुदान आयोग के पास ऑनलाईन एसएसआर भी भेज दिया है और अब नैक टीम कब आयेगी, इसका इंतजार किया जा रहा है.
तुषार देशमुख
कुलसचिव, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ

Related Articles

Back to top button