अमरावतीमहाराष्ट्र

पति- पत्नी हत्या – आत्महत्या प्रकरण में पीएम रिपोर्ट की प्रतीक्षा

रहाटगांव रिंग रोड के फार्म हाउस में रविवार को मिली थी लाशें

* शिल्पा गायकवाड के सिर में ब्लिडिंग
अमरावती/ दि. 25-रहाटगांव रिंग रोड के एक प्रसिध्द मंगल कार्यालय के सामने स्थित फार्म हाउस में रविवार दोपहर मिले पति- पत्नी के शव के सिलसिले में पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतकों की पहचान अमोल और शिल्पा गायकवाड के रूप में की गई थी. अमोल के पिता सुरेश भाउराव गायकवाड की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया था. पुलिस का प्राथमिक अंदाज है कि अमोल ने शिल्पा का गला दबाकर कत्ल किया. फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अभी शव परीक्षण रिपोर्ट आनी शेष है. ऐसे में पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है.्
* रामगांव में किया अंतिम संस्कार
उधर पीएम के बाद दोनों शव परिजनों को दिए गये. शिल्पा का अंतिम संस्कार रामगांव में किया गया. अमोल की लाश उसके पिता को सौंपी गई थी.
* दोनों परिवारों में झडप
रविवार दोपहर को इर्विन के शवागार के सामने गायकवाड और शिल्पा के परिजनों के बीच बाचाबाची हो जाने का समाचार है. दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किए. नांदगांव पेठ के सहायक निरीक्षक रितेश राउत ने मध्यस्थता कर झगडा रोका. शिल्पा का शव मायके के लोगों को सौंपा.
* शिल्पा के शरीर पर चोट के निशान
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने अभी रिपोर्ट नहीं दी है. फिर भी बताया गया कि शिल्पा के सिर में रक्तस्त्राव हो गया था. चारों लोगों ने शनिवार रात 10.30 बजे साथ में भोजन किया. उपरांत अमोल और शिल्पा पहले माले पर स्थित कमरे में सोने चले गये. रात को दोनों पति पत्नी के बीच झगडा हुआ होगा. यह भी आशंका है कि अमोल ने शिल्पा का सिर दीवार पर दे मारा. जिससे वह अधमरी हो गई. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर अमोल ने खुद फांसी लगा ली. इस प्रकार का पुलिस का प्राथमिक अनुमान है. अमोल ने सुसाइड नोट में दोनों घटना के लिए उसे जिम्मेदार बताया है.

 

Back to top button