मनपा को सदस्य वृध्दि के अध्यादेश की प्रतीक्षा
प्रभाग रचना की धारा 5 में होगा संशोधन
* अगले चुनाव में चुने जायेंगे 98 पार्षद
अमरावती/दि.29- विगत बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जनसंख्या के आधार पर राज्य की सभी महानगरपालिकाओं व नगरपालिकाओं में नगरसेवकों की संख्या बढाये जाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब आगामी वर्ष 2022 में होने जा रहे मनपा चुनाव में अमरावती महानगरपालिका के लिए 87 की बजाय 98 सीटोें पर पार्षदों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिये गये इस निर्णय के बाद अब मनपा प्रशासन को राज्य सरकार के अध्यादेश की प्रतीक्षा है, ताकि उस अध्यादेश के आधार पर प्रभाग रचना की धारा 5 में संशोधन करते हुए अमरावती मनपा क्षेत्र में 98 प्रभागों का परिसिमन किया जा सके.
बता दें कि, वर्ष 2011 में हुई जनगणना के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 6 लाख 47 हजार 75 थी. विगत दस वर्षों के दौरान निश्चित तौर पर जनसंख्या में स्वाभाविक वृध्दि हुई है. साथ ही साथ इस दौरान मनपा क्षेत्र का भी भौगोलिक विस्तार हुआ है. ऐसे में नागरी विकास योजनाओं की गति बढाने हेतु पार्षदों की संख्या बढाने के फैसले को मंजूरी दी गई. इस समय अमरावती महानगरपालिका की सदस्य संख्या 87 है, जो मौजूदा जनसंख्या के लिहाज से कुछ अपर्याप्त है. वहीं राज्य सरकार द्वारा 6 लाख से अधिक और 12 लाख तक की जनसंख्या के लिए महानगरपालिका में न्यूनतम 96 व अधिकतम 126 निर्वाचित सदस्य संख्या तय की गई है. जिसके चलते अब अमरावती महानगरपालिका में मौजूदा जनसंख्या के लिहाज से 98 सदस्यों के लिए चुनाव करवाया जायेगा, ऐसी जानकारी है. वहीं नये निर्णय के अनुसार सभागृह में 5 सदस्य स्वीकृत पार्षद के तौर पर भी चुने जायेंगे. सदस्य संख्या बढाये जाने के चलते चुनाव लडने के इच्छूकों में काफी आनंद व उत्साह का माहौल है.
* कानून में दुरूस्ती के बाद ही नई प्रभाग रचना
राज्य मंत्रिमंडल के निर्णयानुसार मनपा प्रभाग रचना अधिनियम की धारा 5 में संशोधन होने के बाद प्रशासन नये सिरे से प्रभाग रचना करेगा. हालांकि इससे पहले प्रभाग रचना का काम लगभग पूर्ण हो चुका है. किंतु अब जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और 98 सदस्य संख्या के अनुसार प्रभाग रचना की जायेगी. इस आशय की जानकारी निर्वाचन विभाग के अक्षय निलंगे द्वारा दी गई है.
* हर प्रभाग में होगी 17 से 21 हजार की जनसंख्या
मनपा का आगामी चुनाव 98 सीटों के लिए होगा. जिसके लिए 3 सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के तहत कुल 33 प्रभाग बनाये जायेंगे. जिसमें से 32 प्रभागों से 3-3 व एक प्रभाग से 2 सदस्य चुने जायेंगे. साथ ही प्रत्येक प्रभाग में 17 से 21 हजार की जनसंख्या का समावेश किया जायेगा.
यद्यपि मनपा की सदस्य संख्या बढाने को लेकर राज्य मंत्रिमंडल का निर्णय हो चुका है. किंतु अध्यादेश प्राप्त होने के बाद ही प्रभाग रचना का काम शुरू होगा. ऐसे में फिलहाल अध्यादेश के जारी होने का इंतजार किया जा रहा है.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा