आरटाई प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को पिर से मौका
742 सीटे रिक्त, 15 अप्रैल तक समय बढा

अमरावती /दि 8– शिक्षा अधिकार कानून के तहत नीजि शालाओं में आरक्षित रहनेवली 25 प्रतिशत सीटो पर जिले के 1654 बालको का शाला में प्रवेश निश्चित होने से रिक्त सीटो पर प्रतीक्षा सूची के बच्चो को अवसर दिया जा रहा है. 742 सीट अभी भी रिक्त रहने से 15 अप्रैल तक इसकी समयावधि बढा दी गई है.मंगलवार 8 अप्रैल से प्रतीक्षा सूची के प्रवेश की शुरूात हो गई है.
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की पहली ड्रा प्रक्रिया 10 मार्च तक चलाी गई. चयन सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 18 मार्च से प्रतीक्षा सूची के चरण-1 के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. अपने बालको प्रवेश शाला में जाकर 24 मार्च तक निश्चित करना था. लेकिन फिर से प्रतीक्षा सूची के बालको को प्रवेश के लिए 4 अप्रैल तक समयावधि दी गई थी. फिर भी प्रतीक्षा सूची में अपने पाल्यो का प्रवेश लेने के लिए पालको ने मुंह फेर लिया दिखाई देता है. इस बार आरटीई की 742 सीटे रिक्त है. इस कारण शिक्षण विभाग ने इसे फिर से 15 अप्रैल तक समयावधि बढ़ाकर दी है. अब प्रतीक्षा सूची के बालको को यह अवसर मिला है. इस कारण पालकों को अपने पाल्यो का प्रवेश निश्चित करने का आवाहन शिक्षण विभाग की तरफ से किया गया है.