बेलोरा से उडान भरने के लिए मई तक का इंतजार
वन विभाग व विमानतल विकास प्राधिकरण हताश
अमरावती/दि.5- अमरावती वासियों का सपना बने बेलोरा हवाई अड्डे से और कुछ महीनों तक आसमान में विमान नहीं उडेंगे. क्योंकि रनवे तैयार होने के बावजूद वन्यजीवों की भरमार के कारण विमान आसमान में उडान भरने से ब्रेक लगा है. अमरावती के पास स्थित बेलोरा हवाई अड्डे से विमानसेवा शुरू होने के लिए विमानतल का विस्तारीकरण किया गया. 1800 मीटर लंबा रनवे तैयार हो चुका है. यात्रियों को विमान की और विमा को यात्रियों की प्रतीक्षा हैं. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही पुणे, मुंबई सेवा शुरू होगी. ऐसा प्रचार राजकीय नेताओं ने किया था.
मई के बाद ही उडान भरेंगे विमान
बेलोरा हवाई अड्डा पूर्ण तरीके से तैयार हुआ है. लेकिन इस क्षेत्र में सैकडों की संख्या में वन्यजीव है. जो बोमा पध्दति में नहीं लटक रहें हैं. जिससे अब मई माह के बाद ही हवाई अड्डे से विमान उडान भरने का चित्र दिखाई दे रहा है.
घनी झाडियां, लंबी घास बनी बाधा
बेलोरा हवाई अड्डे के अंदरुनी हिस्से में वन्यजीवों का रेस्क्यू करते समय लंबी घास, घनी झाडियों के कारण वन विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड रहा है. चूंकि पिछले सप्ताह नीलगाय ने दो वन विभाग के कर्मचारियों को कथित तौर पर घायल कर दिया था. अमरावती वन विभाग ने चांदूर रेल्वे, वडाली, परतवाडा, मोर्शी वन क्षेत्रों और रेस्क्यू टीम से 100 वन कर्मियों को तैनात किया है.