इंतजार की घडियां खत्म : कल आरक्षण के ड्रा
9 एससी, 1 एसटी व 9 खुला प्रवर्ग महिला के आरक्षण निकलेंगे
* 1 जून को प्रारुप आरक्षण की घोषणा
अमरावती/दि.30- कल मंगलवार की सुबह 11 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मनपा चुनाव के लिए महिला आरक्षण के ड्रा निकाले जाएंगे. इस प्रक्रिया के तहत एससी आरक्षित 17 प्रभागों में से 9 प्रभागों की 1-1 सिट के लिए महिला आरक्षण का ड्रा निकाला जाएंगा. वहीं प्रभाग क्रमांक 10 व 12 में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जमाति के लिए 1-1 सिट का आरक्षण रहने से यदि प्रभाग 10 या 12 में से कोई भी एक सिट महिला आरक्षित होने पर दूसरे प्रभाग की अनुसूचित जमाति की सिट महिला के लिए आरक्षित हो जाएंगी. शहर के कुल 30 प्रभागों ने राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा 1-1 सिट महिलाओं के लिए आरक्षित रखी है. 16 प्रभाग सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित है. इनमें से 9 महिला आरक्षित सिटों के लिए ड्रा निकाला जाएंगा. जिसकी तैयारी मनपा प्रशासन द्बारा की गई है. कल सुबह 11 बजे मनपा स्कूलों के कक्षा पहली से पाचवी के छात्रों द्बारा आरक्षण के ड्रा निकाले जांएगे, ऐसी जानकारी मनपा चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने दी.
मंगलवार को प्रभाग आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही तस्वीर स्पष्ट हो जाएंगी कि, कौन से प्रभाग में 2 सिटे महिलाओं के लिए आरक्षित है और कौन-कौन से प्रभाग में 2 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर सकेंगे. मनपा चुनाव के लिए 3 सदस्यीय प्रभाग रचना अंतर्गत कुल 33 प्रभाग बनाये गये है, जिनमें से 32 प्रभाग 3 सदस्यों वाले व एक प्रभाग 2 सदस्यों वाला है. कुल 98 सदस्यों का निर्वाचन होगा, जिसके लिए चुनाव पूर्व प्रक्रिया पूर्ण करने पर चुनाव विभाग का जोर है. आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही बुधवार 1 जून को मनपा चुनाव विभाग द्बारा आरक्षण का प्रारुप प्रसिद्ध किया जाएंगा. जिस पर 6 जून की दोपहर 3 बजे तक आक्षेप दर्ज किये जा सकते है.