म्हाडा के घरकूल का ब्याज और जुर्माना करें माफ
विधायक रवि राणा की अधिवेशन में गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे से मांग
* मंत्री का सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन
अमरावती/दि.3– विधायक रवि राणा ने आज विधानसभा में गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे से भेंट कर जिन गरीब लोगों को एक-एक रुपया जमा कर उनके सपनों का घर देने के लिए म्हाडा कालोनी, अकोली म्हाडा कालोनी, बडनेरा कालोनी, बडनेरा इंजीनियरिंग सहित अन्य म्हाडा कालोनी के घरकूलों का ब्याज और जुर्माना रकम माफ करने की मांग ज्ञापन सौंपकर की है. मंत्री महोदय ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, म्हाडा कालोनी, अकोली म्हाडा कालोनी, बडनेरा कालोनी, बडनेरा इंजीनियरिंग कालेज के पास की म्हाडा कालोनी तथा अमरावती शहर, जिले व अन्य स्थानों पर जहां म्हाडा के घरकूल गरीब लोगों द्वारा खरीदे गए और उन मकानों किश्ते आर्थिक परिस्थिति के अभाव में वह दे नहीं पाए. इस कारण उन पर ब्याज थोपा गया है. वर्तमान में यह गरीब लोग ब्याज के बाद लगाई गई पेनाल्टी दोनों अदा नहीं कर सकते. म्हाडा विभाग ने उन्हें नोटिस दी है. जिससे यह गरीब लोग भयभीत हो गए है. ऐसे सभी लोगों को शासन द्वारा सहायता कर लगाया ब्याज और जुर्माना रद्द करने की मांग विधायक रवि राणा ने गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे से उनके कक्ष में ज्ञापन सौंपकर की. मंत्री महोदय ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, उमेश ढोणे, नीलेश भेंडे, पराग चिमोटे, अण्णा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.