अमरावती

झोपडपट्टी धारकों का पानी का बिल माफ करें

भूषण बनसोड की मांग

अमरावती/दि.12 – राज्य सहित अमरावती शहर के सभी झोपडपट्टी धारकों का बिजली बिल माफ करें ऐसी मांग पूर्व शहर सुधार समिति सभापति भूषण बनसोड ने की है. भूषण बनसोड ने इस आशय का निवेदन राज्य के जलापूर्ति मंत्री तथा जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से साल 2022 में नागरिकों के पानी के बिलों पर ब्याज माफ करने हेतु अभय योजना की घोषणा की गई. यह योजना अभिनंदनीय है इसका मैं स्वागत करता हूं. किंतु इसी प्रकार की निर्भय योजना पिछले 20 साल पूर्व विभाग की ओर से लायी गई थी तब मैंने स्वयं निवेदन दिया था. तब से ही मेरी मांग है कि झोपडपट्टी धारकों का पानी का बिल माफ किया जाए ऐसा निवेदन में कहा गया.

Back to top button