अमरावतीमहाराष्ट्र

होमी भाभा बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में वजीहा अली को स्वर्ण पदक

तोमई शाला की छठवीं कक्षा की छात्रा है वजीहा

अमरावती/दि.21– अमरावती की वजीहा जुबेर अली ने होमी भाभा बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. सेंटर बॉम्बे साइंस टिचर एसोसिएशन की तरफ से माटूंगा के यशवंत नाट्य मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह मेें मान्यवरों के हाथों उसे स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया.
प्रतिष्ठा की माने जाने वाली विज्ञान स्पर्धा में संपूर्ण भारत से 88 हजार 804 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. इसमें से 6674 विद्यार्थी प्रैक्टीकल फेरी के लिए पात्र साबित हुए थे. बाद में तीसरी और चौथी फेरी में प्रोजेट्स, व्यक्तिगत और सामान्य मुलाकात ली गई. यह फेरी वर्धा के बजाज साइंस सेंटर में संपन्न हुई. अंतिम फेरी के लिए केवल 710 विद्यार्थी चयनीत किये गये और इसमें वजीहा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. वजीहा यह डॉ. जुबेर अली की बेटी है. विज्ञान विषय में उसकी पकड रहने से इसके पूर्व भी अनेक विज्ञान प्रदर्शनी में अपना कौशल्य सिद्ध किया है. अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने शिक्षक-शिक्षिका, माता-पिता, भाई और नाना-नानी को दिया है. उसकी इस सफलता पर अनेकों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button