अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जागो हिन्दू, चलो कुंभ

जगदगुरू माउली सरकार का आवाहन

* श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ द्बारा विशेष प्रबंध
अमरावती/ दि. 2-श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ अंबिकापुर- कौंडण्यपुर, के पीठाधीश श्रीमद जगदगुरू रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर जी माउली सरकार ने आगामी 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहे प्रयागराज महाकुंभ में अवश्य पहुंचने का आवाहन किया है. उन्होंने अपने आवाहन में बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि जागो हिन्दू- चलो कुंभ. माउली सरकार ने बताया कि तिवसा तहसील अंतर्गत अंबिकापुर स्थित श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ ने प्रयागराज निवास और प्रसाद की उत्तम व्यवस्था भी की है. जो नाममात्र शुल्क में भाविकों हेतु उपलब्ध है. माउली सरकार ने अधिकाधिक संख्या में सहपरिवार महाकुंभ स्नान का आग्रह किया है.
25 जनवरी से कार्यक्रम
मकर संक्रांति 14 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है. जिसमें जगदगुरू रामानंदाचार्य अन्नसत्र शिविर 25 से 31 जनवरी दौरान रहेगा. जिसमें गंगापूजन, गंगा स्नान, कुंभ मेले की भव्य अखाडा शोभायात्रा, भागवत कथा, नाम संकीर्तन, श्री रूक्मिणी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन इस दौरान है. जिसमें सभी मुख्य मार्गो से प्रयागराज हेतु भक्त यात्रियों के लिए बससेवा उपलब्ध की गई है. जिसके लिए फोन नंबर 7972175936 अथवा 9689003330 अथवा 9422865755, 9923696475, 9503059133, 9404994777 पर संपर्क करने कहा गया है. श्री रूक्मिणी विदर्भ पीठ द्बारा श्री स्वामी समिति प्रयागराज कुंभ में ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है. सभी पदाधिकारी, सभी विश्वस्त और सभी भक्त प्रयत्नशील हैं.

Back to top button